India Couture Week 2017: अनामिका खन्ना और रोहित बल के कलेक्शन से होगी शुरूआत

दिल्ली में होने वाले इंडिया कुट्योर वीक 2017 की शुरुआत फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना और रोहित बल के कलेक्शन से होगी।

दिल्ली में होने वाले इंडिया कुट्योर वीक 2017 की शुरुआत फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना और रोहित बल के कलेक्शन से होगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
India Couture Week 2017: अनामिका खन्ना और रोहित बल के कलेक्शन से होगी शुरूआत

इंडिया कुट्योर वीक 2017

दिल्ली में होने वाले इंडिया कुट्योर वीक 2017 की शुरुआत फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना और रोहित बल के कलेक्शन से होगी। इस बात की जानकारी फैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया (एफडीसीआई) ने दी। ये फैशन वीक का आयोजन इस साल 24 से 30 जुलाई तक ताज पैलेस होटल में ही होगा।

Advertisment

एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने अपने बयान में कहा, 'अनामिका खन्ना और रोहित बल फैशन की दुनिया की धुरी हैं। वे अपने ट्रेडमार्क के साथ दर्शकों के लिए एक शानदार और भव्य इंडिया कुट्योर वीक की शुरुआत करेंगे।'

उन्होंने बताया कि अनामिका खन्ना अपना कलेक्शन 'लक्जरी-2017' नाम से पेश करेंगी। वहीं रोहित बल 'खुश पोश' नाम से अपना कलेक्शन पेश करेंगे जो शाही मुगलों के परिधानों से प्रेरित होगा।

इसे भी पढ़ें: फोटो में देखें, क्लासिक फैशन है यामी गौतम की नंबर वन पसंद

इसमें अनीता डोंगरे, अंजू मोदी, गौरव गुप्ता, मानव गंगवानी, राहुल मिश्रा, मनीष मल्होत्रा, रेनू टंडन, रीना ढाका, श्यामल व भूमिका, तरुण तहिलयानी और वरुण बहल आदि डिजाइनर भी हिस्सा लेंगे। इनके साथ-साथ बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां भी इस फैशन वीक में शिरकत करेंगी।

इसे भी पढ़ें: मोटापा छुपाने के लिए ट्राई करे ये 5 ड्रेस, दिखेंगी छरहरी

Source : News Nation Bureau

India Couture Week
      
Advertisment