Fashion and styling Tips: उम्र बढ़ना तो नेचुरल है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप खुद को अनदेखा करने लगें. हर महिला चाहती है कि वो हमेशा स्टाइलिश और फ्रेश दिखे, लेकिन 40 के बाद स्किन में बदलाव, बालों की दिक्कतें और बढ़ता वजन कभी-कभी कॉन्फिडेंस कम कर देते हैं. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप बढ़ती उम्र में भी खुद को यंग और स्टाइलिश बनाए रख सकती हैं. आइए जानें आसान फैशन और स्टाइलिंग टिप्स.
सही फिटिंग वाले कपड़े पहनें
हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए खानपान का सही तरीका हमें हेल्दी लाइफ जीने के लिए मदद करता है. 40 प्लस में भी जवां दिखने के लिए लाइफस्टाइल के साथ-साथ कुछ फैशन के स्टाइलिंग टिप्स का भी खास ध्यान रखना चाहिए जैसे की कपड़ों की सही फिटिंग चुनें,बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीले कपड़े आपकी पर्सनालिटी पर गलत असर डाल सकते हैं. इसलिए ऐसी ड्रेसेज चुनें जो आपके बॉडी शेप को कॉम्प्लिमेंट करें. ए-लाइन ड्रेस, हाई-वेस्टेड पैंट, फिटेड ब्लाउज और फिटेड कुर्तियां पहनें जो आपको स्टाइलिश लुक दें.
स्किन केयर पर ध्यान दें
बढ़ती उम्र में स्किन का ग्लो कम होने लगता है, इसलिए इसे हेल्दी रखना बहुत जरूरी है. रोजाना अच्छे मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. ज्यादा पानी पिएं और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से बचें. चाहें तो घर पर ही शहद, हल्दी और एलोवेरा से नैचुरल फेस पैक ट्राई कर सकती हैं.
हेयरस्टाइल में बदलाव करें
बालों का सही स्टाइल आपको यंग और फ्रेश लुक दे सकता है. बहुत लंबे और बेजान बाल आपकी उम्र ज्यादा दिखा सकते हैं, इसलिए हल्की लेयर्स या सॉफ्ट कर्ल्स ट्राई करें. अगर बाल सफेद हो रहे हैं तो नैचुरल हेयर कलर चुनें, जैसे ब्राउन या हनी ब्लोंड.
मेकअप में सिंपल और क्लासी लुक अपनाएं
40 के बाद हैवी मेकअप करने से चेहरा आर्टिफिशियल लग सकता है. इसके बजाय हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और माइल्ड ब्लशर लगाएं. आंखों के लिए स्मज-फ्री काजल और मस्कारा आपको फ्रेश लुक देगा.
सही एक्सेसरीज से लुक अपग्रेड करें
ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा सकती है, लेकिन ज्यादा हेवी एक्सेसरीज से बचें. छोटे-बड़े इयररिंग्स, स्टाइलिश ब्रेसलेट या एक सिंपल चेन आपके आउटफिट को परफेक्ट लुक दे सकते हैं.
सही रंगों के कपड़े पहनें
बहुत डार्क कलर्स आपको उम्र से ज्यादा बड़ा दिखा सकते हैं, इसलिए हल्के पेस्टल और न्यूट्रल कलर्स ट्राई करें. बेबी पिंक, पीच, लैवेंडर और बेज शेड्स से आप यंग और फ्रेश नजर आएंगी.
कम्फर्टेबल और स्टाइलिश फुटवियर पहनें
अच्छे फुटवियर से आपका पूरा लुक निखर जाता है. बहुत ज्यादा हाई हील्स पहनने से बचें, लेकिन स्पोर्ट्स शूज ही हर जगह ना पहनें. स्टाइलिश लो-हील सैंडल, ब्लॉक हील्स या एंकल बूट्स ट्राई करें जो कंफर्ट और स्टाइल दोनों दें.
फिटनेस पर फोकस करें
अगर आप फिट रहेंगी तो अपने कपड़ों में भी ज्यादा अच्छी दिखेंगी. रोजाना हल्की एक्सरसाइज, योगा या वॉकिंग को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं. इससे ना सिर्फ शरीर टोन रहेगा बल्कि स्किन पर भी नैचुरल ग्लो आएगा.
40 के बाद भी स्टाइलिश और यंग दिखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं, बस थोड़ा स्मार्ट बनना होगा. सही कपड़े, स्किन केयर, हेयरस्टाइल और फिटनेस पर ध्यान देकर आप हर उम्र में खूबसूरत और कॉन्फिडेंट महसूस कर सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: दीपिका और आलिया की तरह प्रेग्नेंसी में स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें ये फैशन टिप्स