Eco Friendly Holi Celebration Ideas 2025: होली को इको-फ्रेंडली बनाने के लिए 6 बेस्ट तरीके और फैशन आइडिया

Eco Friendly Holi Celebration Ideas 2025: होली खुशियों और रंगों का त्योहार है, लेकिन केमिकल वाले रंग और पानी की बर्बादी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं 2025 में होली को इको-फ्रेंडली तरीके से मनाने के 6 बेहतरीन तरीके और फैशन आइडिया.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Eco Friendly Holi Celebration Ideas 2025:

होली को इको-फ्रेंडली बनाने के लिए 6 बेस्ट तरीके और फैशन आइडिया Photograph: (Social Media)

Eco Friendly Holi Celebration Ideas 2025: होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि मस्ती, प्यार और साथ मिलकर खुशियां बांटने का मौका है. लेकिन हर साल केमिकल वाले रंग, प्लास्टिक का कचरा और फैशन ट्रेंड्स के चक्कर में हम अनजाने में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा देते हैं. इस बार क्यों न होली को थोड़ा सस्टेनेबल बनाया जाए? इको-फ्रेंडली फैशन अपनाकर हम न सिर्फ खुद को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं, बल्कि धरती का भी ख्याल रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार फैशन टिप्स, जो हमारी होली को और भी खास, खूबसूरत और पर्यावरण के लिए सुरक्षित बनाएंगे.

Advertisment

1. हल्के और नैचुरल कपड़े पहनें

होली खेलनी है तो कपड़े भी वैसे ही होने चाहिए  आरामदायक, जल्दी सूखने वाले और स्किन फ्रेंडली. कॉटन, खादी या लिनन बेस्ट ऑप्शन हैं. ये ना तो स्किन पर रैशेज देंगे और ना ही बार-बार धोने से खराब होंगे. साथ ही, सिंथेटिक कपड़ों की तरह ये पानी में रंग छोड़कर उसे गंदा भी नहीं करेंगे.

2. अलमारी में पड़े कपड़ों को नया लुक दें

हर साल नए कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं. अलमारी में पड़े पुराने कुर्ते, टी-शर्ट या दुपट्टों को थोड़ा क्रिएटिव तरीके से नया बना लो. टाई-डाई, ब्लॉक प्रिंटिंग या थोड़ी सी हैंड पेंटिंग करके इन्हें स्टाइलिश लुक देकर और देखो, कैसे पुराना भी नया लगेगा.

3. फूलों और नेचुरल चीजों से एक्सेसरीज़ बनाएं

अगर ज्वेलरी पहनने का शौक है, तो इस बार प्लास्टिक की नहीं, बल्कि बांस, टेराकोटा या जूट से बनी चीजें ट्राई करो. फूलों के गजरे, हाथों के कड़े, नैचुरल हेयरबैंड पहनकर एकदम ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक आ जाएगा.

4. खुद के हाथ से बनाए आउटफिट्स

अगर आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाना चाहती हैं तो किसी पुराने दुपट्टे या साड़ी को दोबारा इस्तेमाल करके उसे नया लुक दें और अपना खुद का स्टाइलिश आउटफिट बनाएं. होली पर हर कोई सफेद रंग पहनता है, लेकिन आप अपने मन मुताबिक स्टाइल और कलर को चुनकर भीड़ में अलग दिख सकती हैं और तारीफ पा सकती हैं.

5. प्लास्टिक और सिंथेटिक चीजों से बचो

अब बात आती है फुटवियर और बैग्स की. आपकी कोशिश होनी चाहिए कि प्लास्टिक या सिंथेटिक बैग और जूतों की जगह जूट, कपड़े या रिसाइकल्ड मटेरियल से बनी चीजें लो. इससे आपका लुक भी खास लगेगा और बाद में प्लास्टिक का कचरा भी नहीं फैलेगा.जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.

6. हर्बल और घर के बने रंगों से होली खेलो

होली में सबसे जरुरी बात यह है की बाजार के केमिकल वाले रंगों से स्किन भी खराब होती है और पानी भी गंदा होता है. तो इस बार हल्दी, चुकंदर, पालक और फूलों से बने नैचुरल रंग ट्राई करो. इससे रंग जल्दी छूट भी जाएगा और स्किन पर किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा.

होली पर मस्ती करना, धमाल मचाना सब सही है, लेकिन अगर थोड़ा ध्यान देकर इको-फ्रेंडली फैशन अपनाओगे तो त्योहार का मजा और भी बढ़ जाएगा. स्टाइल भी बरकरार रहेगा और धरती का ख्याल भी रहेगा. तो इस बार होली ऐसे मनाओ कि रंग भी चढ़े और नेचर भी खुश रहे.

यह भी पढ़ें: एक्स्ट्रा टच ऑफ एलीगेंस के लिए Wrap Blouse Designs को करें अपने साड़ी लुक में शामिल

 

 

 

 

eco friendly holi Fashion Newss Fashion News latest Fashion News in hindi fashion news in hindi Holi 2025 Fashion tips eco friendly holi colours
      
Advertisment