साड़ी पहनने के ये पांच नए तरीके देंगे आपको नया लुक

साड़ी सबसे खूबसूरत परिधानों में से एक मानी जाती है। बदलते दौर में इसे पहनने की पारपंरिक स्टाइल से हटकर नए अंदाज में पहना जा सकता है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
साड़ी पहनने के ये पांच नए तरीके देंगे आपको नया लुक

 साड़ी सबसे खूबसूरत परिधानों में से एक मानी जाती है। बदलते दौर में इसे पहनने की पारपंरिक स्टाइल से हटकर नए अंदाज में इसके ऊपर बेल्ट बांधकर या ब्लाउज की बजाय फैशनेबल क्रॉप टॉप के साथ पहनकर आप खुद को नया लुक दे सकती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी वूनीक की प्रमुख स्टाइलिस्ट भव्या चावला और स्टाइलटैग डॉट कॉम की संस्थापक व निदेशक यशोधरा श्रॉफ ने साड़ी को विभिन्न स्टाइल से पहनने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं।

Advertisment

Source : IANS

saree
      
Advertisment