Alta Designs: महाशिवरात्रि पर अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं तो ये ट्रेंडी आलता डिजाइन आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट

Alta Designs: महाशिवरात्रि पर सोलह श्रृंगार का खास महत्व होता है, जिसमें पैरों में आलता लगाना शुभ माना जाता है. अगर आप भी इस मौके पर अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडी आलता डिजाइन्स जरूर ट्राई करें.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
3 best and trendy alta designs for maha shivratri 2025

Photograph: (Social Media)

Alta Designs: महाशिवरात्रि का त्योहार आते ही हर तरफ भक्ति और उमंग का माहौल बन जाता है. हर शाल इस खास त्योहार को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इस खास दिन में महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. सजती-संवरती हैं. खूबसूरत साड़ी, गहने, मेहंदी के साथ पैरों में आलता लगाना भी इस दिन का खास हिस्सा होता है. अगर आप भी इस महाशिवरात्रि पर अपने लुक और फैशन में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो ये 3 बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी आलता डिजाइन्स आपके पैरों की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देंगे.

Advertisment

1. मेहंदी और आलता का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

Sawan 2021: हाथ और पैरों को आलता से ऐसे सजाएं, देखें नए डिजाइंस | sawan  2021 latest alta designs on internet bgys – News18 हिंदी

आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो मेहंदी और आलता का मैचिंग बेस्ट रहेगा. पहले पैरों पर खूबसूरत मेहंदी का डिजाइन बनाएं और फिर उसके किनारों को आलता से हाइलाइट करें. यह स्टाइल ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक देगा. यह डिजाइन खासतौर पर बंगाली और राजस्थानी कल्चर में बहुत पॉपुलर है और शादी-ब्याह से लेकर त्योहारों तक महिलाओं की पहली पसंद होती है.

2. घनी आलता डिजाइन 

Beautiful Trendy Alta Design For Foot or Latest Mahawar ...

अगर आपको गहरे और बोल्ड डिजाइन पसंद हैं, तो घनी आलता डिजाइन एक शानदार ऑप्शन है. इसमें पूरे पैरों को गहरे लाल रंग से सजाया जाता है, जिससे पैर बेहद अट्रैक्टिव दिखते हैं. बंगाल और ओडिशा की महिलाएं इसे खासतौर पर शादी, त्योहार और पूजा-पाठ के मौके पर लगाती हैं. अगर आप इसे और भी स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो वाइट फैब्रिक कलर से हल्के-हल्के पैटर्न बना सकती हैं.

3. बॉर्डर आलता डिजाइन

Karwa Chauth Alta Designs: पैरों पर मेहंदी की जगह इस बार लगाएं आलता, देखें  सिंपल और जल्दी बनने वाले डिजाइन | simple and easy alta designs for karwa  chauth2024 | HerZindagi

आप हल्का लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं, तो बॉर्डर आलता डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इसमें पैरों के किनारों पर खूबसूरत बॉर्डर बनाया जाता है. इसे आप पतली तीली की मदद से डिटेलिंग के साथ बना सकती हैं. यह डिजाइन खासतौर पर बिहार, बंगाल और उड़ीसा की विवाहित महिलाओं में बहुत पॉपुलर है. इसे महाशिवरात्रि पर पारंपरिक साड़ी या लहंगे के साथ ट्राई करें और अपनी खूबसूरती को और निखारें.

 इस महाशिवरात्रि पर अपने पैरों को दें स्टाइलिश टच

महाशिवरात्रि के खास मौके पर अगर आप अपने लुक को और भी शानदार बनाना चाहती हैं, तो इन ट्रेंडी आलता डिजाइन्स में से कोई भी ट्राई कर सकती हैं. ये न सिर्फ आपके पैरों को खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि आपको ट्रेडिशनल और त्योहार के हिसाब से एक परफेक्ट लुक भी देंगे. तो इस बार मेहंदी के साथ आलता का नया स्टाइल अपनाइए और अपनी खूबसूरती को और निखारिए.

Fashion News latest Fashion News in hindi alta design for feet Alta design on leg fashion news in hindi Latest Alta Designs latest Fashion News in hindi for ladies Mahashivratri 2025
      
Advertisment