पेंसिल स्कर्ट
पेंसिल स्कर्ट (pencil skirt) के साथ टॉप और जैकेट का लुक काफी पावरफुल लगेगा. पेंसिल स्कर्ट लेते हुए लेंथ का खास ख्याल रखें, ये घुटनों से थोड़ी ऊंची ही अच्छी लगेगी. इस ड्रेस को ऑफिस के साथ-साथ पार्टीज में भी आसानी से कैरी किया जा सकता है.