Fashion Tips: इन दिनों पारंपरिक साड़ी स्टाइल के अलावा कई वेस्टर्न एलिमेंट्स टच के साथ कई ट्रेंडी और मॉर्डन साड़ी लुक फैशन ट्रेंड में है. फैशन के दौर में जहां हर चीज में मॉर्डन टच आ रहा है. वहीं साड़ी इन सब चीजों में कैसे पीछे रह सकती थी. अगर आप भी वहीं पुरानी साड़ी पहनकर बोर हो गई है, तो इस बार कुछ अलग ट्रेंडी और मॉर्डन साड़ी लुक ट्राई करें. ये जितनी कम्फर्ट होती ह उतनी ही स्टाइलिश भी होती है. आइए आपको कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश साड़ी के बारे में बताते है.
सीक़्विन्ड साड़ी
आप अपनी साड़ी को अगर ड्रमैटिक और ट्रेंडी लुक देना चाहती है और इसके साथ ही आप इसमें विंग्ड भी जोड़ना चाहती है. तो आप ये साड़ी ट्राई कर सकती है. यह साड़ी आपके फंक्शन और पार्टी दोनों में ही अच्छी लगेगी.
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/VC2RGZtC9UexO9lu5Txf.jpeg)
प्री-ड्रेप्ड घाघरा साड़ी
आप ये प्री-ड्रेप्ड घाघरा साड़ी भी ट्राई कर सकती है. जिसे पहनकर आप खूबसूरत तो लगेंगी ही उसके साथ ही आप इसे पहनकर आराम से डांस भी कर सकती हैं. अगर आप यह साड़ी पहनकर किसी पार्टी या फंक्शन में जाएंगी तो हर किसी की नजरें बस आप पर ही टिक जाएगी.
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/JvfvkgTIdkBkGN0oOdGq.jpeg)
बेल्ट ट्रेंड साड़ी
बेल्ट ट्रेंड साड़ी भी इन दिनों काफी ज्यादा चलन में है. यह साड़ी काफी ज्यादा सुंदर लगती है. यह साड़ी फ़ुल-स्लीव क्रॉप्ड टॉप और शीर शिफ़ॉन फ़ैब्रिक एक गो-टू शीक ऑप्शन है. इस साड़ी में जो बेल्ट है. वो आपके लुक को क्लासिक लुक देती है. जिससे की आपका लुक निखर कर आता है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/TNc8Il3UMZzIKwWN6tY8.jpeg)
रफ़ल्ड बॉर्डर साड़ी
रफ़ल्ड बॉर्डर साड़ी विंटर वेडिंग के लिए एक दम परफेक्ट होती है. इस साड़ी को सैटन रफल्ड बॉर्डर के साथ पूरा किया गया है. इस साड़ी को आप जैकेट के साथ कैरी कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/uhv1jLIOIqZEmNCUQ8TP.jpeg)
गाउन फ़िट साड़ी
गाउन फ़िट साड़ी दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत होती है. इस साड़ी को गाउन की तरह फिट किया जाता है. यह सेमी-प्रीसियस जेम्स और थ्रीडी फ़्लोरल एप्लिके से एम्बेलिश्ड साड़ी है. जिसे पहनने के बाद आप किसी राजकुमारी से कम नजर नहीं आएंगी.
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/amZ6UPoX3pygTOtum51a.jpeg)
डेनिम शर्ट के साथ साड़ी
डेनिम शर्ट के साथ साड़ी भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. यह काफी अलग साड़ी होती है. इस साड़ी को कई एक्ट्रेस ट्राई कर चुकी है. वहीं अगर आप भी इसे ट्राई करना चाहती है तो आप भी इसे ट्राई कर सकती है. तापसी ने इस साड़ी के साथ डेनिम शर्ट को कैरी किया था. उनका यह लुक काफी अलग और अट्रैक्टिव लग रहा था.
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/FLYXV4FxlZVvaAkodFC8.jpeg)
कोर्सेट शर्ट के साथ साड़ी
व्हाइट कोर्सेट शर्ट और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड कॉटन साड़ी उन महिलाओं के लिए है जो कि साड़ी के साथ-साथ कुछ अलग ट्राई करना चाहती है. इसमें आपको कॉलर वाली नेकलाइन, फुल स्लीव्स मिलती है. यह साड़ी काफी अलग और सुंदर लगती है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/1NXhlw20BYztmsxhFb6Z.jpeg)