फैशनेबल दिखने के लिए पसंद करें ऐसे कपड़े, हर कोई करेगा तारीफ

Fashion Tips In Hindi: हर कोई सुंदर और स्टाइलिश दिखना चाहता है. जिसके लिए कुछ लोग महंगे और ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं, तो कुछ महंगे मेकअप का इस्तेमाल करते है, लेकिन इन चीजों की मदद से आप फैशनेबल नहीं दिख सकते हैं.

Fashion Tips In Hindi: हर कोई सुंदर और स्टाइलिश दिखना चाहता है. जिसके लिए कुछ लोग महंगे और ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं, तो कुछ महंगे मेकअप का इस्तेमाल करते है, लेकिन इन चीजों की मदद से आप फैशनेबल नहीं दिख सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
फैशनेबल

फैशनेबल लुक Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने की हर किसी की चाहत होती है. जिसके लिए लोगों को लगता है कि उनकी पर्सनालिटी उनके कपड़ों पर डिपेंड करती  है. अक्सर कुछ लोगों को हम अपने साथ इसलिए भी शॉपिंग पर ले जाते हैं क्योंकि उनका फैशन सेंस अच्छा होता है. वहीं अच्छा दिखने के लिए लोग जो भी फैशन ट्रेंड में आता है. उसी को खरीदने के लिए चले जाते हैं, लेकिन कई लोग पर वो खिल जाता है, तो कई लोगों के सामने वह बिल्कुल ही फीका पड़ जाता है.

ट्रेंड की जगह खुद करें पसंद 

Advertisment

कई लोग ऐसे होते हैं जो कि लेटेस्ट फैशन के नाम पर आंख बंद कर के कोई भी ट्रेंड को फॉलो करने लग जाते हैं. आपको जरूरी है कि आप खुद को जानो और ऑब्जर्व करों. आप ऐसे कपड़े पसंद करें, जो आप पर सुंदर लगें और आप किस तरह के कपड़ों में आप कंफर्टेबल फील करते हैं. 

कलर थ्योरी 

हर किसी पर अलग-अलग रंग सूट होते हैं. कोई किसी रंग में सुंदर लगता है, तो कोई किसी दूसरे रंग में उसका लुक फीका पड़ जाता है. यहां कलर थ्योरी दिखती है. अगर आप भी अपनी फैशन सेंस इंप्रूव करने की सोच रहे हैं, तो आप अपनी स्किन टोन पर कौनसा रंग खिलकर आता है. 

एक्सेसरीज के साथ करें कैरी 

कपड़ों को सेलेक्ट कर रहे हैं उनके हिसाब से कुछ जरूरी एक्सेसरीज कैरी करना ना भूलें. ये आपके लुक में चार चांद लगा देती हैं. आप सिंपल कुर्ते पर भारी झुमकियां हो या ऑफिस गेटअप में मिनिमल ज्वैलरी लुक कैरी कर सकती हैं. आप गोगल्स, स्कार्फ, बेल्ट और ज्वैलरी खरीद सकती हैं. 

कंफर्ट जोन में रहे

हम सेम तरह के ही कपड़े पहनते रहते हैं क्योंकि हमें उस सेम स्टाइल को कैरी करने की आदत हो जाती है. हम उसमें इतने कंफर्टेबल हो जाते हैं कि कुछ अलग ट्राई करने में हमें झिझक होने लगती है. पर कभी-कभी अपने बनाए हुए इस कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की भी जरूरत होती है. अगर आपको कोई नया लुक पसंद आ रहा है तो बिना झिझके उसे ट्राई करें. इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होता है साथ ही आपके लुक में भी थोड़ा इंटरेस्टिंग बदलाव देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- व्रत नहीं बल्कि इस चीज के लिए खाया जाता था साबूदाना, देखें कैसे बना व्रत में खाने वाला ये व्यंजन

Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
Advertisment