Fashion Tips In Hindi: कान फिल्म फेस्टिवल में देश-भर के दिग्गज सेलेब्स पहुंचे थे. 'कान फिल्म फेस्टिवल' दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह माना जाता है, जिसका आयोजन हर साल फ्रांस के कान शहर में किया जाता है. वहीं ऐश्वर्या राय भी बीती रात कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहुंची थी और अब उनका ट्रेडिशनल शाही लुक सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था. उन्होंने खूबसूरत आइवरी साड़ी कैरी की थी. जो कि फंक्शन के लिए बेस्ट है. ऐश्वर्या राय अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है.
मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की साड़ी
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई सफेद रंग की साड़ी में नजर आईं. उनकी इस साड़ी का लुक काफी अलग तरीके से स्टाइल किया गया था. जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा था.
दुपट्टे को किया ड्रैप
एक्ट्रेस की साड़ी की बात करें तो उनकी साड़ी बनारसी साड़ी थी. जो कि कढ़वा तकनीक से तैयार की गई हुई थी. उनकी साड़ी के किनारों पर गोल्डन जरी का वर्क था. हैंडलूम साड़ी के साथ हैंडवोवन टिश्यू फैब्रिक के दुपट्टे को ड्रैप किया गया है.
ज्वैलरी
ऐश्वर्या के लुक के साथ उनकी ज्वैलरी भी बेहद खास थी. एक्ट्रेस ने गले में जो हार पहना हैं उसमें 500 कैरेट से अधिक मोजाम्बिक रूबी और अनकट हीरे 18 कैरेट गोल्ड में जड़े हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने उंगलियों में भी बहूमुल्य रूबी पहना है. रेड एंड आइवरी का ये कॉम्बिनेशन क्लासिक है और परफेक्ट नजर आ रहा है.
मेकअप
मरून शेड लिपस्टिक के साथ आंखों के स्टेटमेंट मेकअप और अपने वहीं फ्रंट स्लीक सेंटर पार्टीशन हेयरस्टाइल में ऐश्वर्या हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रहीं थी. लेकिन इस पूर लुक और चेहरे के नूर को बढ़ाने का काम मरून शेड के सिंदूर ने किया.
फंक्शन के लिए इस तरह करें कैरी
एक्ट्रेस का ये लुक हर फंक्शन के लिए बेस्ट है. आप उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है. आप बनारसी साड़ी कैरी कर सकती है. जिसमें गोल्डन वर्क हो. इसके साथ आप उसके साथ आप टिश्यू फैब्रिक के दुपट्टे को ड्रैप कर सकती है. वहीं ज्वैलरी को भी इस तरीके से कैरी कर सकती है. आप अपने इस लुक को और निखारने के लिए सिंदूर जरूर लगाएं. जिससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे.