गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे ये 6 फैब्रिक, फैशनेबल लुक के साथ मिलेगा कंफर्ट

Fashion Tips In Hindi: मार्च लगभग खत्म होने को है. ऐसे में गर्मी का सितम दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ फैब्रिक ऐसे होते है. जो कि आपको फैशनेबल लुक के साथ कंफर्ट लुक भी देंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
फैब्रिक

फैब्रिक Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: जैसे-जैसे मौसम बदलता है वैसे-वैसे हमारी अलमारी में कपड़े भी बदलना शुरु हो जाते है. वहीं सर्दी में तो हम किसी भी तरह के कपड़े पहन लेते है, लेकिन गर्मियों में कपड़े पहनने से पहले सोचना पड़ता है कि उन्हें पहनने के बाद आप स्टाइलिश भी दिखें और आपको कंफर्ट लुक भी मिले. वहीं इस फैशन के दौर में कई अलग-अलग तरह के फैब्रिक ट्रेंड में है. जिसमें सही फैब्रिक चुनना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं इस मौसम में ऐसा फैब्रिक पहनना चाहिए जो कि पसीने को सोखने में मदद करें. 

Advertisment

कॉटन 

कॉटन गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट माना जाता है क्योंकि इसमें पसीना जल्दी सूख जाता है, जिससे की आराम मिलता है. वहीं कॉटन के कपड़े ना सिर्फ पहनने में आराम देते है, बल्कि ये फैशन में भी बने रहते है. आप कॉटन के सूट, साड़ी, टॉप और कुर्ती वियर कर सकती हैं.

खादी 

खादी कपड़ा सूती कपड़े से थोड़ा मोटा होता है, लेकिन यह आपके शरीर को आराम भी पहुंचाता है. खादी इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है और इसे ईको फ्रेंडली भी माना जाता है. आप खादी कपड़े में कुर्ता पाजामा, साड़ी और कैजुअल ड्रेस बनवा सकते हैं.

लिनन

लिनन फैब्रिक गर्मी के लिए सही रहता है. कॉटन की तरह लिनन भी पसीना सही से सोखता है. इसके अलावा इस फैब्रिक से बने कपड़े स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट रहेंगे. वहीं इस कपड़े में सिलवटें काफी जल्दी पड़ती हैं. हालांकि गर्मी के लिए ये फैब्रिक बेस्ट है. 

रेयान 

रेयान एक सिंथेटिक फैब्रिक है. जो कि सिल्क की तरह मुलायम होता है. वहीं यह एक ऐसा फैब्रिक है जो कि प्रेस करने पर ज्यादा खराब नहीं होता है. इसे आप किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं. इसके साथ ही यह पसीना भी जल्दी सोख लेता है. इससे आप वेस्टर्न ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं.

शिफॉन

शिफॉन एक स्वेट फ्री फैब्रिक है. जो कि गर्मी में आपको फ्लोई नेचर से राहत देती है. ये लाइटवेट फैब्रिक गर्मी में आपको क्लासी और कंफर्टेबल लुक देने में मदद कर सकते हैं. इस कपड़ों में आपको बनी बनाई ड्रेसेस भी आसानी से मिल जाएगी.

सिल्क 

गर्मियों में आप सिल्क के कपड़े भी पहन सकती हैं. खासकर कि फेस्टिवल या फिर किसी फंक्शन में जाते समय आप सिल्क के कपड़े ट्राई कर सकते हैं. यह आपको एक क्लासी लुक देगा. सिल्क हमेशा ही ट्रेंड में रहता है. 

ये भी पढ़ें- ड्रेसिंग स्टाइल की इन गलतियों से दिख सकती है आपकी हाइट कम, तैयार होने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

 

 

Fashion tips latest Fashion News in hindi best fabrics for summer fabrics for summer fashion news in hindi fashion tips in dressing fashion tips in hindi latest fashion tips
      
Advertisment