Fashion Tips In Hindi: ऑफिस या कॉलेज गर्ल वुमन डे पर कुछ अलग और यूनिक आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं. जिसके लिए वो बहुत ही ज्यादा परेशान होती है क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि वो क्या पहनें और क्या नहीं. अगर आप भी अपने आउटफिट को लेकर परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट बताएंगे. जिससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे और हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएगी.
कमर कट आउट वी-नेक ड्रेस
इन दिनों ट्रेंड में कमर कट आउट वी-नेक ड्रेस काफी ज्यादा है. इस ड्रेस के साथ आप ब्लैक कलर की हाई हील्स भी अपने इस आउटफिट के साथ शामिल कर सकती हैं. आप इस ड्रेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं. आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ डेनिम की जैकेट भी शामिल कर सकती है.
कट-आउट डिटेल बॉडीकॉन ड्रेस
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो आप ब्लैक कलर की ये कट-आउट डिटेल बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई कर सकती है. इस ड्रेस के साथ आप अपनी पसंद की हेयर स्टाइल या फिर ओपन हेयर भी रख सकती हैं. इस ड्रेस को आप ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं. इस ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं.
ट्विस्ट फ्रंट कट-आउट ड्रेस
आप अगर कुछ अलग लुक चाह रही हैं, तो आप ट्विस्ट फ्रंट कट-आउट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. आप इसे पहनकर कॉलेज या ऑफिस जा सकती हैं. आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ अपने हाथों में हैंडबैग और व्हाइट कलर की हाई हील्स कैरी कर सकती हैं. यही नहीं इस ड्रेस के साथ ब्लैक कलर का चश्मा आपके लुक को कंप्लीट करने में काफी मदद करेंगा. इस व्हाइट ड्रेस को पहन कर आप वीमेंस डे पर अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ डे आउट या नाइट आउट पर भी जा सकती हैं.
हाई नेक कट-आउट बॉडीकॉन
आप वुमन डे पर हाई नेक कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस भी पहन सकती हैं. इसमें आप बेहद कमल लगेगी और हर महिला आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगी. इस ड्रेस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं.
ये भी पढ़ें - भाई की बारात के लिए परफेक्ट है अनन्या पांडे का ये सिजलिंग लुक, ऐसे करें रिक्रिएट
ये भी पढ़ें - पुरानी साड़ी पहनने की नहीं होती है इच्छा, तो बनवाएं ये सुंदर और डिजाइनर आउटफिट्स