अगर आप भी वाशिंग मशीन में धोते हैं कपड़े, तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये दिक्कत

वाशिंग मशीन में हर कोई कपड़े धोता है और यह आपके काम को काफी ज्यादा आसान भी कर देता है. इन दिनों तो आटोमैटिक मशीन भी चल रही हैं. जो कि आपके काम को और ज्यादा आसान बना देती है.

वाशिंग मशीन में हर कोई कपड़े धोता है और यह आपके काम को काफी ज्यादा आसान भी कर देता है. इन दिनों तो आटोमैटिक मशीन भी चल रही हैं. जो कि आपके काम को और ज्यादा आसान बना देती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
वाशिंग मशीन

वाशिंग मशीन Photograph: (Social Media)

घर के काम में कपड़े धोना सबसे मुश्किल टास्क होता है. हर हफ्ते ढेर सारे कपड़े धोना और सुखाना वाकई मुश्किल भरा काम है. पहले के लोग वाशिंग मशीन की जगह हाथों से कपड़े धोते थे, लेकिन जब से वाशिंग मशीन का जमाना आया है, तब से कपड़े धोना काफी आसान हो गया है. इन दिनों हर घर में वाशिंग मशीन है. जिसमें कपड़े धोने में कई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन कई बार लोग वाशिंग मशीन का सही इस्तेमाल नहीं करते हैं. कई लोग मशीन में कपड़े धोते वक्त ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसके चलते मशीन जल्द ही खराब हो जाती है और कबाड़ का डिब्बा बन जाती है.

कपड़े डालने से बचें 

Advertisment

अक्सर लोग वाशिंग मशीन में उसकी क्षमता से ज्यादा कपड़े भर देते हैं. लोगों को पता नहीं होता है कि वाशिंग मशीन में कपड़े धोने की क्षमता होती है. अगर आप वाशिंग मशीन में उसकी क्षमता से ज्यादा कपड़े डालेंगे तो उसकी क्षमता कम हो जाएगी. ज्यादा कपड़े डालने से मशीन की मोटर के साथ साथ दूसरे कई कलपुर्जों पर लोड पड़ेगा और मशीन खराब हो सकती है. मशीन कितने किलो की है, खरीदते वक्त आप ये जान सकतें हैं, जब भी कपड़े डालें तो उसकी क्षमता चेक कर लें.

दागों को साफ करें 

आपने वाशिंग मशीन में ज्यादा जिद्दी दाग वाले कपड़े डाले गए हैं तो वो उन्हें साफ नहीं कर पाएगी. इसलिए अगर आपके पास ज्यादा जिद्दी दाग वाले कपड़े हैं तो उन्हें अलग से पहले साफ कर लें. इससे मशीन पर एक्स्ट्रा दबाव नहीं पड़ेगा और मशीन खराब नहीं होगी.

सही डिटर्जेंट यूज करें 

अक्सर लोग वाशिंग मशीन के लिए सही डिटर्जेंट चूज करने में गलती कर बैठते हैं. आपको याद रखना होगा कि हर वाशिंग मशीन के लिए अलग अलग डिटर्जेंट आते हैं. अगर आप अपनी वाशिंग मशीन के लिए गलत डिटर्जेंट यूज करेंगे तो मशीन के अंदरूनी हिस्से गंदगी से भर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि वाशिंग मशीन के लिए उसके ब्रांड के अनुसार ही डिटर्जेंट यूज करें.

सफाई करनी है जरूरी

जब वाशिंग मशीन आपके कपड़ों की सफाई करती है तो जरूरी है कि उसकी भी नियमित सफाई की जाए. अक्सर लोग कपड़े धोते रहते हैं लेकिन वाशिंग मशीन की सफाई करना भूल जाते हैं. हर बार कपड़े धोने के बाद मशीन की जाली साफ करें.
हर महीने में एक बार वाशिंग मशीन को डीप क्लीन जरूर करें. आजकल मार्केट में वाशिंग मशीन साफ करने की टेबलेट्स आती हैं. ये वाशिंग मशीन को अच्छी तरह साफ करती हैं.

वाटर लेवल चेक करें 

अक्सर लोग जब वाशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं तो ध्यान रखें कि मशीन में पानी का सही लेवल हो. अगर वाशिंग मशीन में पानी का लेवल कम होता है तो कपड़े पूरी तरह साफ नहीं हो पाते. ऐसे में कपड़ों में डिटर्जेंट लगा रह जाता है और कपड़ों से बदबू भी आती है.

फैब्रिक चेक करें 

अक्सर लोग वाशिंग मशीन में हर तरह के कपड़े को एक साथ डाल देते हैं. इस वजह से कपड़ों का रंग दूसरों में लग जाता है.
कई बार गलत फैब्रिक का रूआ भी दूसरे कपड़ों में लग जाता है. इसलिए ध्यान रखें कि एक बार में एक ही तरह के कपड़े वाशिंग मशीन में डालें.

Fashion tips fashion news in hindi washing machine fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi latest fashion tips latest Fashion News in hindi Washing Machine Cleaning Tips
Advertisment