आपके भी जूते हो गए हैं ढीले, इन फैशन हैक्स की मदद से करें ठीक

Fashion Tips In Hindi: कई बार हम मार्केट में जाकर सिर्फ साइज बताकर जूते ले आते है. जिसके बाद वो या तो हमें टाइट होते है या फिर ढीले होते है. जिसकी वजह से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Fashion Tips In Hindi: कई बार हम मार्केट में जाकर सिर्फ साइज बताकर जूते ले आते है. जिसके बाद वो या तो हमें टाइट होते है या फिर ढीले होते है. जिसकी वजह से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Fashion Tips

Fashion Tips Photograph: (Freepik)

Fashion Tips In Hindi: हमारे देश में अगर किसी चीज पर सेल लगी हो तो लोग बिना सोचे ही वो चीज खरीदने के लिए पहुंच जाते है. चाहे वो सेल जूते की हो, कपड़ों की हो या फिर    किसी और चीज की हो. वहीं कई बार भीड़ की वजह से तो कई बार टाइम की वजह से हम उस चीज को ट्राई नहीं कर पाते है. जिसकी वजह से हमें बाद में पछताना पड़ता है. वहीं यह दिक्कत आमतौर पर कपड़े या फिर जूतों में होती है. अगर आप भी अपने साइज से बड़े जूते ले आए है और अब उनकी फिटिंग की टेंशन है तो आप ये फैशन हैक्स ट्राई कर सकते हैं.

मोटे मोजे पहनें

Advertisment

मोटे या डबल मोजे पहनकर भी आप अपने बड़े साइज के जूतों को पैरों में फिट कर सकते हैं. इससे आपके जूते बेकार भी नहीं लगेंगे और आप आसानी से उन्हें पहन भी सकते हैं.

टिश्यू पेपर या कॉटन

जूतों के अगले हिस्से यानी की टो एरिया में टिश्यू पेपर या कॉटन पैड भर दें. ऐसा करने से जूतों की ढीली जगह भर जाएगी और जूते पैरों में फिट हो जाएंगे.

हील ग्रिप्स

अगर जूता ढीला होने की वजह से बार-बार फिसल रहा है तो हील ग्रिप्स का यूज कर सकते हैं. ये सॉफ्ट पैड्स होते हैं जिन्हें जूते के पीछे चिपकाया जाता है. जिससे एड़ी जूते में अच्छी तरह टिकी रहती है और जूता ढीला नहीं पड़ता. इससे आप अपने जूतों को आसानी से लोगों के बीच फ्लॉन्ट कर सकते हैं. 

रबिंग अल्कोहल का उपयोग करें

रबिंग अल्कोहल को बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरकर जूतों के अंदर स्प्रे करें. इस टिप को फॉलो करके आप जूते को थोड़ा स्ट्रेच कर सकते हैं और उन्हें आसानी से पहन सकते हैं. 

मोटे इनसोल का उपयोग करें

जूतों को टाइट करने के लिए मोटे या मेमोरी फोम इनसोल का उपयोग करें. ये जूतों की खाली जगह को भरकर पैरों को आराम देते हैं और इससे पैर आसानी से जूतों में आ भी जाते है.

ये भी पढ़ें- Pet Care In Summers: चिलचिलाती गर्मी में इस तरह रखें अपने डॉग का ख्याल, नहीं होगा बीमार

Fashion tips fashion tips for men फैशन टिप्स fashion tips in hindi Fashion Tips For summer Summer Fashion tips in hindi fashion tips in dressing fashion tips for office wear फैशन न्यूज fix loose shoes
Advertisment