ऑनलाइन शॉपिंग में कपड़ों पर लगे स्टिकर से पता लगाएं उसका फैब्रिक और क्वालिटी

Fashion Tips In Hindi: इन दिनों हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है. फिर वो चाहे ऑनलाइन पैसों का लेन-देन हो या फिर शॉपिंग हो. लोगों को घर बैठे-बैठे सारी चीजें चाहिए.

Fashion Tips In Hindi: इन दिनों हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है. फिर वो चाहे ऑनलाइन पैसों का लेन-देन हो या फिर शॉपिंग हो. लोगों को घर बैठे-बैठे सारी चीजें चाहिए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update

Fashion Tips In Hindi: लोग कपड़े खरीदने के लिए अब बाहर जाने की जगह ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में सबसे मुश्किल होता है कि ऑनलाइन में कपड़े के फैब्रिक का कैसे पता करें और कैसे नहीं. कई बार सा होता है कि ऑनलाइन मटेरियल कुछ और ही दिखता है लेकिन सामने से कुछ और ही निकलता है. ऐसे में आप इन तरीकों से फैब्रिक का पता कर सकते हैं. 

Advertisment

इन तरीकों से करें पहचान

कपड़े की क्वालिटी के ऊपर स्टीकर लगा होता है उससे आप पता कर सकते हैं कि यह कपड़ा किस क्वालिटी है अगर ब्लैक एंड वाइट कलर का लेवल लगा हुआ है तो इसका मतलब यह है कि कपड़े की क्वालिटी प्रीमियम लेवल की है. अगर उसके ऊपर क्रीम कलर से लिखा है तो इसका मतलब है कि यह किसी डिज़ाइनर का डिजाइन किया हुआ मटेरियल है वहीं क्वालिटी के साथ-साथ इसकी प्राइस भी आपको अच्छी खासी देखने को मिलेगी. अगर वाइट कलर के स्टीकर पर ब्लैक कलर से लिखा है तो समझ जाइए कि कपड़े की क्वालिटी फोकस्ड क्लासिक कैटेगरी की है.

Fashion tips फैशन टिप्स fashion tips in hindi Online Shopping फैशन न्यूज
      
Advertisment