गर्मी में प्लाजो को इस तरह करें कैरी, मिलेगा इंडो-वेस्टर्न लुक

Fashion Tips In Hindi: गर्मी में शरारा या प्लाजो कैरी करना हर महिला को पसंद आता है. वहीं यह पहनने में जितना कंफर्टेबल होता है उतना ही यह स्टाइलिश होता है. अगर आप इसको अलग तरह से स्टाइल करेंगे तो इससे आपको इंडो-वेस्टर्न लुक मिलेगा.

Fashion Tips In Hindi: गर्मी में शरारा या प्लाजो कैरी करना हर महिला को पसंद आता है. वहीं यह पहनने में जितना कंफर्टेबल होता है उतना ही यह स्टाइलिश होता है. अगर आप इसको अलग तरह से स्टाइल करेंगे तो इससे आपको इंडो-वेस्टर्न लुक मिलेगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 प्लाजो

प्लाजो Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: महिलाओं को हमेशा एथनिक वियर काफी पसंद आता है. चाहे फिर वो सूट साड़ी हो या फिर लहंगा हो. महिलाएं इन आउटफिट्स को पहनते टाइम कभी भी बोर नहीं होती है. इन दिनों इंडो वेस्टर्न लुक काफी ट्रेंड में है. यह एथनिक लुक देने के साथ वेस्टर्न लुक भी देता है. अगर आप भी यह लुक चाहती हैं तो आप प्लाजो या फिर शरारा को इस तरीके से स्टाइल कर सकते हैं. जो कि आपके लुक में चार चांद लग जाता है. आप इंडो वेस्टर्न लुक के लिए इनफैशन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

कुर्ते 

Advertisment

आप प्लाजो या शरारा को कुर्ते के साथ भी कैरी कर सकती हैं. कुर्ते के साथ प्लाजो काफी ज्यादा अच्छा लगता है. कई महिलाएं इसके साथ पायजामी पहनती है जिसकी वजह से उनका लुक खराब हो जाता है. आप इस बार इसको प्लाजो या फिर शरारा के साथ कैरी कर सकती हैं. 

क्रॉप टॉप 

आप अगर कुर्ता कैरी नहीं करना चाहती हैं तो आप घेर वाले प्लाजो या फिर शरारा के साथ क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं. आपको इसमें ध्यान रखने की जरूरत है कि आपका क्रॉप टॉप फिटिड हो. अगर आप ओवर साइज टी शर्ट कैरी करेंगी तो वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा. 

मोजरी या फिर फ्लैट्स

अगर आप हील्स कैरी कर रही है तो आपका शरारा या फिर प्लाजो हील्स में फंस सकता है. जिसकी वजह से आप गिर भी सकती है. इसलिए आप मोजरी या फिर फ्लैट्स पहनें. ताकि आप कंफर्टेबल हो. 

श्रग 

आप अपने प्लाजो या फिर शरारा के साथ श्रग या फिर जैकेट कैरी कर सकती हैं. इससे आपका लुक अच्छा भी आएगा और आपके लुक को एक वेस्टर्न टच भी मिल जाएगा. 

हेयरस्टाइल

गर्मी के मौसम में आप बालों के लिए मेसी बन ट्राई कर सकती हैं इससे आपका लुक क्लासी आएगा. वहीं यह इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है. 

मेकअप

आप अपने मेकअप को लाइट रखें. गर्मी में हैवी मेकअप बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. इसके लिए आप न्यूड मेकअप कैरी कर सकती हैं. आप अपने माथे पर एक छोटी सी बिंदी भी लगा सकती हैं. इससे आपका लुक काफी खूबसूरत आएगा. 

ये भी पढ़ें- International Dance Day 2025: हर साल 29 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है यह खास दिन, क्या है इसका इतिहास

Fashion tips फैशन टिप्स fashion tips in hindi fashion tips for women Fashion Tips For summer Summer Fashion tips in hindi fashion tips in dressing Sharara how to style kurti with jeans hindi latest fashion tips Palazzo Sets फैशन न्यूज
Advertisment