मेटल, चेन और सिक्कों से तैयार ब्लाउज पहनी नजर आई अनन्या पांडे, ब्लू प्लाजो पैंट्स में लगाया फैशन का तड़का

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के अलावा अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में वह लैक्मे फैशन वीक में नजर आई. जहां पर उनका ब्लाउज चर्चा में आ गया.

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के अलावा अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में वह लैक्मे फैशन वीक में नजर आई. जहां पर उनका ब्लाउज चर्चा में आ गया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अनन्या पांडे

अनन्या पांडे Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे  काफी मॉर्डन और स्टाइलिश है. हाल ही में लैक्मे फैशन वीक से उनका लुक सामने आया है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है. अनन्या के इस लुक में जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो उनका ब्लाउज था. उन्होंने कोई नॉर्मल ब्लाउज कैरी नहीं किया हुआ था, बल्कि यह ब्लाउज में मेटल, चेन और सिक्कों से तैयार किया गया था. जिससे की वह कवच जैसा नजर आ रहा था. एक्ट्रेस स्टाइल के साथ-साथ अपने फैशन के लिए भी जानी जाती है. आइए आपको उनके लुक के बारे में बताते है. 

ब्लाउज

Advertisment

लैक्मे फैशन वीक में अनन्या पांडे ने फेमस फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के लिए रैंप वॉक किया था. जहां उनका रॉयल और बोल्ड लुक सामने आया. उनके लुक में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो उनका ब्लाउज था. यह आम ब्लाउज नहीं था, बल्कि इसे मेटल, चेन और सिक्कों से तैयार किया गया था. जिससे की वह कवच जैसा दिख रहा था. इस ब्लाउज को क्रिस-क्रॉस स्टाइल में डिजाइन किया गया था, जिससे यह बोल्ड और फियरलेस लुक दे रहा था. ब्लाउज के साथ एक लंबा मेटालिक पल्लू भी अटैच था, जो अनन्या की पीठ पर एक दुपट्टे की तरह गिर रहा था, जिससे उनके आउटफिट को फ्यूजन टच मिल रहा था.

पलाजो पैंट्स

वहीं उन्होंने इसके साथ डीप रॉयल ब्लू कलर की क्लासी पलाजो पैंट्स पहनी थीं जो कि उनके लुक को मॉर्डन और एलिगेंट टच दे रही थीं. इस पैंट्स पर बारीक मैटेलिक की कढ़ाई की गई है. जो कि इसमें एक रॉयल टच दे रही है. था. इन स्टाइलिश पैंट्स में न केवल एक फैशनेबल लुक था, बल्कि यह आरामदायक भी थीं, जिससे रैंप पर उनकी ग्रेसफुल वॉक और भी शानदार दिख रही थी.

एक्सेसरीज 

उन्होंने इस आउटफिट के साथ मिनिमल एक्सेरीज कैरी की हुई थीं. उन्होंने इसके साथ ना तो नेकपीस पहना हुआ था और ना ही ईयररिंग्स पहने हुए थे. उन्होंने इसके साथ मेटेलिक बैंगल्स पहनी थीं. जो उनके लुक में रॉयल टच दे रही थीं. 

मेकअप

मेकअप की बात करें तो अनन्या ने स्मोकी आईशैडो, मस्कारा, हल्का ब्लश और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया था, जिससे उनका लुक और भी स्टनिंग लग रहा था. उनके स्टाइलिश लुक को और भी ग्रेसफुल बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों को स्लीक बन में बांधा था जो उनके लुक को पूरा कर रही थी. 

Ananya Panday Fashion tips फैशन टिप्स fashion tips in hindi fashion tips for women Summer Fashion tips in hindi Summer Fashion tips for women fashion tips in dressing latest fashion tips latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies फैशन न्यूज
Advertisment