Fashion Tips For Men : अपनी बॉडी के हिसाब से ऐसे चूज करें जींस, खरीदने से पहले यहां समझें स्टाइल

Fashion Tips: काफी सारे लोगों को यह गलतफहमी है कि स्टाइल सिर्फ औरतों के कपड़ों में ही आता है, लेकिन ऐसा नहीं है पुरुषों के कपडों में भी काफी तरह के डिजाइन आते हैं.

Fashion Tips: काफी सारे लोगों को यह गलतफहमी है कि स्टाइल सिर्फ औरतों के कपड़ों में ही आता है, लेकिन ऐसा नहीं है पुरुषों के कपडों में भी काफी तरह के डिजाइन आते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जींस

जींस Photograph: (Social Media)

Fashion Tips: फैशन के इस दौर में डेनिम काफी ज्यादा जरूरी मानी जाती है. डेनिम को आप हर तरह से स्टाइल कर सकते हैं. जींस एक ऐसी चीज है जिसे की आप शर्ट या फिर टी-शर्ट हर एक के साथ कैरी कर सकते है, लेकिन काफी सारे लोग ऐसे होते है जो कि जींस की शॉपिंग पर जाते हैं, तो उनके लिए एक जोड़ी जींस ढूंढना ही कितना ज्यादा मुश्किल हो जाता है. हम आपको  बताएंगे कि आप अपनी बॉडी के हिसाब से कैसे जींस पसंद कर सकते हैं. 

Advertisment

जींस फिट के टाइप

जींस पांच फिटिंग में आती है. आपको उन पांचों फिट के बारे में बताते हैं. 

स्किनी फिट

यह काफी पुरानी है. यह आपकी बॉडी में स्किन की तरह चिपक जाती है. इसके साथ ही ये नीचे से उठी रहती है. 

स्लिम फिट 

यह जींस काफी नॉर्मल होती है. यह ना तो टाइट होती हैं और ना ही बहुत ढीले-ढाले. इस जींस को पहनने के बाद काफी कंफर्टेबल फील होता है. इस जींस को नीचे से फोल्ड करके पहना जाता है. इससे काफी बढ़िया लुक आता है. 

रिलैक्स्ड फिट

ये जींस कमर के नीचे से थोड़ी लूज होती है. इसके अलावा यह काफी ज्यादा आरामदायक होती है. यह आपकी बॉडी को जकड़ता नहीं है. जिसकी वजह से यह फिट नजर आती है.

रेगुलर फिट 

यह जींस हिप से लेकर थाई तक सीधी होती हैं. इसके साथ ही यह घुटनों से लेकर एड़ियों के ऊपर तक सीधे होते हैं.  ये भी बहुत टाइट और लूज नहीं होते हैं लेकिन नीचे वाला हिस्सा स्किनी और स्लिम जींस से ज्यादा खुला हुआ होता है.

लूज फिट 

ऐसी जींस शरीर को पूरी तरह खुला छोड़ देती है. इस जींस में केवल कमर का हिस्सा ही कसा हुआ रहता है. यह जींस काफी आरामदायक होती है. 

जींस के राइज 

जींस के लिए राइज काफी जरूरी होती है. इससे आपको तय करना होगा कि आपको जींस कमर से कितने ऊपर, नीचे या कैसे पहननी हैं. यह चार टाइप की होती है. 

हाई राइज 

यह जींस लंबे लोगों के लिए काफी फिट होती हैं. इन जींस के साथ आप शर्ट इन करके नहीं पहन सकते हैं. इसे बेली बटन के ऊपर पहना जाता है. 

मिड राइज 

फॉर्मल ड्रेस पहनने के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट है. इन जींस पर आप आसानी से शर्ट इन करके पहन सकते हैं. 

लो राइज 

इसको बेली बटन के नीचे पहना जाता है. ये काफी ज्यादा आरामदायक होता है. 

लो क्रॉच

इसको बहुत ही नीचे करके पहना जाता है. यह खासतौर पर स्टाइलिस्ट लोगों के लिए होती है.

बॉडी के हिसाब से ऐसे सलेक्ट करें जींस

पतले लोग

पतले लोगों को लगता है कि उनपर जींस परफेक्ट नहीं लगती है, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप भी पतले है और आपकी भी यही सोच है, तो आप स्लिम और रेगुलर टाइप की जींस खरीद सकते हैं. 

एथलेटिक बिल्ड लोग

अगर आप भी एथलेटिक बिल्ड वाली कैटेगरी में आते हैं तो आपके लिए तीन टाइप की जींस होती है. आप स्लिम, रिलेक्सड् और रेगुल टाइप ऐसी बॉडी पर सटीक लगते हैं.

मस्कुलर बिल्ड 

मस्कुलर बिल्ड वाले लोग सोचते हैं कि उनपर हर टाइप की जींस चलेगी लेकिन ऐसा नहीं होता है. ऐसे बॉडी के लिए आपको रिलेक्सड् और रेगुलर टाइप जींस लेनी चाहिए.

लार्ज वेस्ट

अगर आपकी कमर चौड़ी है तो आपको रिलेक्सड् और लूज जींस खरीदनी चाहिए. जो कि आपकी बॉडी पर परफैक्ट लगेगी. अगर आप भी फैशन के दौर में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो इस हिसाब से ही अपनी जींस को पसंद करें. 

 

Fashion News Fashion tips fashion tips for men fashion news in hindi best fashion tips for boys latest Fashion News in hindi
      
Advertisment