Summer Season में इन तरीके से स्टाइल करें पैंट सूट, हर कोई करेगा तारीफ

Fashion Tips: गर्मी का सीजन बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. जिसमें फैशनेबल दिखना और कंफर्टेबल रहना दोनों ही काफी ज्यादा जरूरी है. अगर आप ऑफिस जाते हैं, तो आपको अपने लुक के लिए काफी ज्यादा सोचने की जरूरत है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पैंट सूट

पैंट सूट Photograph: (social media)

Fashion Tips: ऑफिस लुक के लिए ज्यादातर लड़कियां बॉसी लुक चाहती हैं. जिसके लिए पैंट सूट सबसे बेहतर ऑप्शन रहता है. इन दिनों यह काफी ज्यादा फैशन ट्रेंड में भी है. पहले के टाइम के मुकाबले अब ऑफिस हो या फिर पार्टी हो इन जगह पर पैंट सूट पहनना आम बात हो गई है. पैंट सूट नए डिजाइन के साथ नए तरीके से शामिल है. इस गर्मी के मौसम में अगर आप भी अलग लुक चाहती हैं, तो आपको ये पैंट सूट ट्राई करने की जरूरत है. 

Advertisment

व्हाइट पैंट सूट

आप आलिया भट्ट वाला व्हाइट पैंट सूट ट्राई कर सकती हैं. उन्होंने यह सूट बर्लिन के एक इवेंट में पहना था. इसके साथ उन्होंने बालों को बन में बांधा गया था और उन्होंने सफ़ेद स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अपने लुक को और भी बेहतर बनाया. उन्होंने अपने लुक को अलग दिखाने के लिए फ्लेयर्ड प्लीटेड पैंट्स को चुना.

न्यूट्रल ब्राउन पैंट सूट

अगर आप बोल्ड तरीके से नहीं जाना चाहती हैं तो आप इस तरह के हल्के रंग का चुनाव कर सकती हैं. अभिनेत्री कृति सनोन ने न्यूट्रल ब्राउन रंग का पैंट सूट चुना. थोड़ा सा चमकीलापन जोड़ने के लिए उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन इयररिंग्स का चुनाव किया.

ब्लैक पैंट सूट 

अगर आपका ब्लैक कलर फेवरेट है, तो आप एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का ऑल ब्लैक पैंट सूट ट्राई कर सकती हैं. उन्होंने अपने स्टाइल को और बेहतर बनाने के लिए न्यूट्रल मेकअप और कम से कम एक्सेसरीज को चुना था. 

नियोन पैंट सूट

नियोन इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है. अगर आप नियोन में कुछ ट्राई करना चाहती है, तो आप नियोन पैंट सूट ट्राई कर सकती हैं. इसके  लिए आप शाइनी मेकअप को चूज कर सकती हैं. दोस्तों के साथ किसी भी कैजुअल आउटिंग पर नियॉन पैंटसूट पहना जा सकता है.

बैंगनी पैंट सूट 

कियारा आडवाणी ने  ब्रांड T SKAFF के एक लुभावने बैंगनी पैंटसूट में उनके ग्लैमर को और भी बढ़ा दिया था. पफ्ड स्लीव्स ने उनके लुक को और भी खास बनाया था. उन्होंने पैंट सूट लुक को बेहद परफेक्शन के साथ कैरी किया था.

नारंगी पैंटसूट

तमन्ना भाटिया ने हाल ही में पैंट सूट लुक अपनाया और वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने खुले बालों और शार्प कंटूर के साथ अपने लुक को पूरा किया था. ऑरेंज पावर सूट और मैचिंग हील्स ने उनके लुक को और भी निखार दिया.

fashion tips for office wear fashion tips for women Summer Fashion tips in hindi Fashion tips latest Fashion News in hindi fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies fashion tips in hindi
      
Advertisment