हैवी ज्वैलरी छोड़ कर ट्राई करें ये मिनिमल एक्सेसरीज, देखें ट्रेंडी डिजाइन

Fashion News In Hindi: इन दिनों मिनिमल ज्वैलरी का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है. इन ज्वैलरी ने हैवी गहनों को पीछे छोड़ दिया है. यह दिखने में जितने सुंदर लगते हैं उतने ही यह हल्के भी होते है.

Fashion News In Hindi: इन दिनों मिनिमल ज्वैलरी का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है. इन ज्वैलरी ने हैवी गहनों को पीछे छोड़ दिया है. यह दिखने में जितने सुंदर लगते हैं उतने ही यह हल्के भी होते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मिनिमल एक्सेसरीज

मिनिमल एक्सेसरीज Photograph: (social media)

Fashion News In Hindi: हल्के-आकर्षक नेकलेस और पेंडेंट ने भारी-भरकम जेवरों के चलन को पीछे कर दिया है. नई-नई डिजाइन में आए पेंडेंट हर उम्र में हर ड्रेस के साथ कैरी किए जा सकते हैं. कई तरह के नेकलेस और पेंडेंट इन दिनों ट्रेंड में हैं. ये अलग-अलग आउटफिट के लिए अलग-अलग डिजाइन में मौजूद हैं. आप अपनी पसंद के कपड़ों के साथ ये हल्के पेंडेंट कैरी करके खूबसूरत दिख सकती हैं.

Advertisment

पेंडेंट नेकलेस

आप मिनिमल ज्वैलरी में पेंडेंट नेकलेस को शामिल कर सकती है. यह देखने में काफी प्यारा और सुंदर लगता है. ये रोजाना भी पहने जा सकते हैं और त्योहार के मौकों पर भी सुंदर लगते हैं.

स्लीक नेकलेस

अगर आपको स्टेटमेंट पीसेज पसंद हैं, तो इस तरह के नेकलेस को जरूर पहनिए.  बोल्ड लुक देने के साथ मिनिमलिस्ट स्टाइल वाले हैं. यह डिजाइन और ब्रांड उन लोगों के लिए सही है, जिन्हें सिम्पल लुक वाली लग्जरियस ज्वैलरी से प्यार है.

सिल्वर रिंग

अगर आपको सिल्वर ज्वैलरी पसंद है, तो आपको सिल्वर रिंग ट्राई कर सकती हैं. आप इन्हें गिफ्ट में भी दे सकती हैं, जो काफी बजट फ़्रेंडली हैं. इस ब्रांड में आपको रिंग, इयररिंग, नेकलेस, ब्रेसलेट जैसे कई ऑप्शन मिल जाएंगे.

सिल्वर ब्रेसलेट

अगर आपको लाइटवेट ज्वैलरी पसंद हैं, तो आप सिल्वर ब्रेसलेट ट्राई कर सकती हैं. आप इन्हें आसानी से दूसरे डिजाइन के जूलरी के साथ मिक्स और मैच भी कर सकती हैं नेकलेस से स्लीक ब्रेसलेट तक आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी डिजाइन कई तरह के मिल जाएंगे.

पर्ल पेंडेंट

पर्ल पेंडेंट एक सदाबहार पेंडेंट है, जो अधिकतर महिलाओं को पसंद आता है.  इस कारण यह हमेशा ही ट्रेंड में रहता है. ये पेंडेंट मोतियों के साथ और चेन, दोनों डिजाइन में आते हैं. विवाहित महिलाएं इसे किसी भी कार्यक्रम में साड़ी के साथ पहन सकती है, तो कामकाजी महिलाएं भी इसे सूट के साथ कैरी कर सकती हैं.

स्टोन आई पेंडेंट

स्टोन आई पेंडेंट की मुख्य डिजाइन बिग बॉस के प्रतिभागियों की तरह दिखती है, लेकिन इसके बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए यह पेंडेंट अब कई डिजाइन में उपलब्ध है. इनमें मोती लगा पेंडेंट और लटकी चेन मुख्य हैं. ये पेंडेंट बहुत हल्के, सिंपल और क्लासी होते हैं, इसलिए आप इनको हर तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. इनको आप हाथ में फोल्ड कर ब्रेसलेट के रूप में भी कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढे़ं- खूबसूरत दिखने के लिए आजमाएं ये ड्रेसिंग टिप्स, हर कोई करेगा तारीफ

Fashion tips fashion tips in hindi fashion tips for women latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Minimal Jewellery
Advertisment