/newsnation/media/media_files/1fAbGTUB8Nag1s5EISWP.jpg)
Fashion Hacks for Gen Z boys
/newsnation/media/media_files/Ag6xOE1WYcuBgHt3jzcC.jpeg)
ओवरसाइज्ड बैल बॉटम जींस
70 के दशक में बैल बॉटम जींस का फैशन के गलियारों में काफी बोलवाला था. एक बार फिर ये दौर वापस आ गया है. इससे पहले स्लिम फिट जींस ओर टाइट फिट का दौर आया था. ओवरसाइज्ड आउटफिट इन दिनों Gen-Z बॉयज में काफी पॉपुलर हो रहा है.
/newsnation/media/media_files/2GMWWOUb7IXPq7jP886Q.jpeg)
ओवरसाइज टी शर्ट्स और बॉटम्स
इन दिनों ओवरसाइज टी शर्ट्स और बॉटम्स का चलन है. आजकल लड़की हो या लड़का, हर कोई ओवरसाइज्ड आउटफिट को ज्यादा कैरी करते दिख रहे हैं. आप भी इन्हें कैरी कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/tlIpP5Erad2ed6fehSTW.jpeg)
व्हाइट ग्रेडिएंट आउटफिट्स
अगर आप सुपरकूल दिखना चाहते हैं तो ग्रेडिएंट आउटफिट्स को कैरी कर सकते हैं. इसमें आप व्हाइट या फिर ब्लैक जैसे दूसरे सॉलिड कलर भी ट्राई कर सकते हैं. ये आपको सबसे अलग दिखाएंगे.
/newsnation/media/media_files/mVOi746IfPyfYTwyRYiv.jpeg)
बॉयज एक्सेसरीज
आउटफिट के साथ आप अलग दिखने के लिए किसी खास मौके पर बॉयज एक्सेसरीज भी यूज कर सकते हैं. कोजी नेक पीस और रिंग्स आपके सिंपल आउटफिट को भी बेहद खास बना देते हैं.
/newsnation/media/media_files/JYqBEotzg2duQZIPhwrd.jpeg)
कट स्लीव्स टी शर्ट
अगर आप फंकी और कूल लुक चाहते हैं तो वार्डरोब में कट स्लीव्स टी शर्ट को शामिल कीजिए. इन दिनों ये काफी ट्रेंड में हैं. Gen-Z बॉयज इनको डेली वियर में काफी पसंद कर रहे हैं.