/newsnation/media/media_files/2025/11/21/miss-universe-2025-famtima-bosch-2025-11-21-11-00-46.jpg)
Miss Universe 2025 Famtima Bosch
Miss Universe 2025 Winner: दुनियाभर की मॉडल्स के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब किसी सपने से कम नहीं होता. हर साल हजारों लड़कियां इस मंच पर आती हैं और अपने नाम के आगे मिस यूनिवर्स का ताज जोड़ना चाहती हैं. इस साल भी कई देशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. लेकिन बाजी मारी मैक्सिको की खूबसूरत मॉडल फातिमा बॉश ने. इस बार भारत की ओर से मनिका विश्वकर्मा ने हिस्सा लिया. वे टॉप 30 में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं. लेकिन वे टॉप 12 में नहीं पहुंच सकीं. इसलिए वे मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाईं.ऐसे में चलिए जानते हैं कि फातिमा बॉश कौन हैं और उनसे जुड़े विवाद के बारे में.
टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन रहीं?
टॉप 5 की बात करें तो साल 2025 के कॉम्पिटिशन में चौथी रनरअप कोत दिव्वार की मॉडल रहीं. तीसरी रनरअप फिलिपिन्स, सेकंड रनरअप वेनेजुएला, फर्स्ट रनरअप थाइलैंड और विजेता मैक्सिको की फातिमा बॉश रहीं. फातिमा ने विवादों के बावजूद यह ताज जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया.
कौन हैं फातिमा बॉश?
फातिमा बॉश का जन्म सैंटियागो डी टीपा के टबैस्कों में हुआ है. उन्होंने मेक्सिकों में यूनिवर्सिंडैड इबेरोअमेरिकाना में फैशन डिजाइन का कोर्स किया है. इसके अलावा उन्होंने मिलान में नुओवा एकेडेमिया डि बेले आरती में भाग लिया और वर्मोंट में लिंडन इंस्टीट्यूट में समय बिताया. बॉश ने डिस्लेक्सिया और एडीएचडी की वजह से स्कूल में होने वाली बदमाशी के बारे में खुलकर बात की है और इन चुनौतियों को उन्होंने अपनी ताकत में बदल लिया है. उनकी सौंदर्य प्रतियोगिता का सफर 2018 में तब शुरू हुआ जब उन्होंने तबास्को में फ्लोर डी ओरो का ताज अपने नाम किया. उनके एक विवाद का वीडियो भी सामने आया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो हुआ था. चलिए जानते हैं क्या था वो विवाद?
किस बात पर भड़कीं फातिमा?
विवाद तब शुरू हुआ जब एक आयोजक और मिस थाइलैंड के डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल ने फातिमा पर थाइलैंड से जुड़ी प्रमोशनल पोस्ट नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने मंच पर ही फातिमा को डांटा और अपमानित किया. इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. फातिमा ने मंच छोड़ने का फैसला किया. कुछ अन्य प्रतिभागी भी उनके साथ खड़ी नजर आईं. थोड़ी देर बाद फातिमा वापस आईं और उन्होंने इस व्यवहार को अनुचित और अपमानजनक बताया.
लाइव इवेंट में हुआ विवाद
इस शो के दौरान एक घटना ने सबको हैरान कर दिया. लाइव शो के दौरान एक आयोजक ने फातिमा को कैमरे के सामने ही ‘Dump Head’ कह दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. लोगों ने इस टिप्पणी को अपमानजनक बताया और आयोजकों की जमकर आलोचना की. बाद में इसे मजाक बताकर सफाई दी गई, लेकिन प्रशंसकों ने इसे बिल्कुल गलत कहा.
अंत में सम्मान और जीत
चाहे विवाद रहा हो या आलोचना, फातिमा ने सबके सामने खुद को साबित किया. उनकी जीत ने दिखा दिया कि आत्मविश्वास और हिम्मत हर आलोचना से बड़ी होती है. आज वे सिर्फ मिस यूनिवर्स 2025 नहीं, बल्कि कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स 2025 बनीं मैक्सिको की फातिमा बॉश, 25 साल की उम्र में जीता खिताब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us