/newsnation/media/media_files/2025/12/02/shawl-for-women-2025-12-02-18-20-03.jpg)
Shawl For Women Photograph: (pinterest)
पहले हो या आज, शॉल सर्दियों का एक ऐसा कपड़ा है जिसे पुरुष और महिलाएं दोनों इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यहां आज आपको Shawl For Women के अलग-अलग तरह के शॉल और उन्हें कैसे स्टाइल किया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. शॉल को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए फैब्रिक, डिज़ाइन और पैटर्न की भी बजानकरी शेयर कर रहे हैं, ताकि आप अपने लिए सही शॉल चुन सकें.
शॉल में कितने टाइप पाएं जाते हैं?
वैसे तो बाजार में काफी सारे डिजाइन और फैब्रिक के शॉल मिल जाते हैं. ऐसे में आपको यहां कुछ शॉल टाइप के बारे में जानकारी देंगे, जो आपके काम की साबित हो सकती हैं.
पश्मीना शॉल: यह शॉल काफी सॉफ्ट और मुलायाम होते हैं, जो ओढ़ने में आरामदायक लगते हैं. साथ ही, ये शॉल ओढ़ने में शाही लुक भी देते हैं.
कॉटन शॉल: इस तरह के शॉल को गर्मी में पसंद किया जाता है, क्योंकी यह हवादार और लाइट वेट में आते हैं.
कढ़ाई वर्क शॉल: ये शॉल काफी बढ़िया डिजाइन की कढ़ाई के साथ आते हैं, जो देखने में कश्मीरी लुक देते हैं. इन शॉल को रेशम, कॉटन या ऊन की मदद से बनाया जाता है, जो ओढ़ने में काफी वॉर्म फील देते हैं.
वूलन शॉल: इन शॉल को ज्यादा ठंड के लिए पसंद किया जाता है. साथ ही इनको सूट से लेकर जींस तक पर कैरी किया जा सकता है.
कश्मीरी एम्ब्रॉएडरी शॉल: यह शॉल ओढ़ने में काफी वॉर्म एहसास देते हैं. यह शॉल काफी बढ़िया डिजाइन के साथ आते हैं, जिसकी वजह से इनको शादी- पार्टी से लेकर कहीं घूमने जाने तक के लिए कैरी किया जा सकता है.
फरी शॉल: ये शॉल काफी वॉर्म होते है, जिसकी वजह से इन्हें सर्दी में काफी पसंद किया जाता है. इनको इंडियन ड्रेस से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक पर कैरी किया जा सकता है.
1. Weavers Villa Acro Wool Women's Shawl, 100CM X 200CM
यह वूल वूमन शॉल काफी बढ़िया फैब्रिक के साथ तैयार किये जाते हैं, जो ओढ़ने में काफी वॉर्म फील देता है. साथ ही, पैस्ले पैटर्न की वजह से इनको आसानी से ओढ़ा जा सकता है. इस वूमन शॉल केवल ड्राई क्लीन करने की सलाह दी जाती या घर पर हाथों से धोना चाहिए.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/02/shawl-for-women-1-2025-12-02-18-23-09.jpg)
इस तरह के Winter Shawl For Ladies में कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है. आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाले इन शॉल को कुर्ती से लेकर सूट या जेन्स पर भी आराम से कैरी किया जा सकता है. रॉयल लुक पाने के लिए इस शॉल को स्टॉल के साथ मफलर और स्कार्फ की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
2. Pashmoda Women Gulnari Kaani Wool Blend Stole
शॉल शादी-पार्टी से लेकर ऑफिस, कॉलेज तक कैरी किया जा सकता है. यह जींस-टॉप से ​​लेकर कैजुअल आउटफिट में लुक को स्टाइलिश बना सकता है. शॉल ठंडी हवा से बचाने के साथ-साथ गर्माहट का एहसास भी करा सकता है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/02/shawl-for-women-2-2025-12-02-18-23-48.jpg)
शॉल में काफी सारे कलर के ऑप्शन उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं. साथ ही इनको आसानी से ड्राई क्लीन किया जा सकता है. फुल लेंथ शॉल बहुत लाइट वेट है, जिससे इसे पहनने में कोई परेशानी नहीं होती.
3. Women Kashmiri Royal Paisley Design Jamawar Shawl
कश्मीरी शॉल काफी बढ़िया डिजाइन के साथ आते हैं, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. यह ओढ़ने में काफी सॉफ्ट और आरामदायक लग सकते हैं, जिसकी वजह से इसको पूरा दिन भी आराम से कैरी किया जा सकता है. लाइटवेट में आने वाले शॉल रिच और रॉयल लुक देने का काम कर सकते हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/02/shawl-for-women-3-2025-12-02-18-24-32.jpg)
कश्मीरी Ladies Shawl फ्लोरल पेटर्न में आते है, जिसकी वजह से इनको साड़ी, सलवार सूट और एथेनिक वेयर के साथ आसानी से ओढ़ा जा सकता है. इसमें वाइट के साथ रेड और ब्लैक जैसे कई और कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं.
4. Pashmoda - Women’s Kaani Wool Blend Shawl
कॉटन और वूलन मटीरियल से बने शॉल काफी टिकाऊ माने जाते हैं. इस तरह के शॉल सिर्फ ड्राई क्लीन करने की सलाह दी जाती है. वहीं, इनका फैब्रिक इनको पहनने में बेहद मुलायम और आरामदायक बनाता है. इन शॉल में आपको कई तरह के डिजाइन और कलर विकल्प मिल जाते हैं, जिसमें से आप किसी को भी पाने लुक को खूबसूरत बनने के लिए चुन सकते हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/02/shawl-for-women-4-2025-12-02-18-25-10.jpg)
शॉल को गाउन जैसी ड्रेस से लेकर वेस्टर्न और साड़ी, सलवार सूट के साथ वियर किया जा सकता है. पूरी लंबाई होने की वजह से इसे आसानी से लपेटा जा सकता है.
5. Pashmoda- Women's Faux Pashmina Jamawar Shawl, Wrap
कश्मीरी जामावार शॉल फुल लेंथ के साथ आते हैं, जिसको आसानी से अच्छे से ओढ़ा जा सकता है. यह शॉल अच्छे फैब्रिक के साथ आते हैं. इस तरह के शॉल काफी टिकाऊ होते हैं. इन शॉल कैज़ुअल या फॉरर्मल वियर के ऊपर ओढ़ा जा सकता है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/02/shawl-for-women-5-2025-12-02-18-25-45.jpg)
यह शॉल काफी वॉर्म रख सकते हैं, जिसको हल्की सर्दी से लेकर भारी सर्दी में जैकेट के ऊपर ओढ़ा जा सकता है. स्टाइलिश और कूल लुक पाने के लिए इन Winter Shawl For Women को स्टॉल, मफलर और स्कार्फ की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us