मोबाइल के ट्रांसपेरेंट कवर पर लगा दाग मिनटों में होगा साफ, फॉलो करें ये ट्रिक

चाहे कितना भी महंगा कवर खरीद लें.यह बहुत जल्दी गंदे और पीले दिखने लगते हैं. लेकिन बार-बार मोबाइल कवर चेंज करना आसान भी नहीं होता है. आइए जानते हैं इसे कैसे साफ करें.

author-image
Neha Singh
New Update
phone case

how to clean phone case

Cleaning phone case: मार्केट में चाहें कितनी भी डिजाइन के मोबाइल कवर आ जाएं, लेकिन ट्रांसपेरेंट फोन कवर का ट्रेंड कभी कम नहीं होता है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि इसमें मोबाइल का रियल लुक दिखता है. लेकिन इसके साथ समस्या ये है कि यह बहुत जल्दी गंदे और पीले दिखने लगते हैं, चाहे कितना भी महंगा कवर खरीद लें. मोबाइल के ट्रांसपेरेंट कवर सस्ते आते हैं. लेकिन  बार-बार मोबाइल कवर चेंज करना आसान भी नहीं होता है. हल्की दाग भी पूरे कवर के लुक को चेंज कर देते हैं. अगर आप भी अपने मोबाइल के ट्रांसपेरेंट कवर को बदलने का सोच रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कवर से दाग को हटा सकती हैं.

Advertisment

नमक से करें साफ 

अगर आपका कवर पीला पड़ गया है या इसमे दाग लग गया है तो आप इसे नमक की मदद से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको गुनगुने पानी में नमक डालना है और फिर इस पानी में ट्रांसपेरेंट कवर डालकर कुछ देर छोड़ देना है. बाद में कवर को आप नार्मल पानी की मदद से साफ कर ले. 

टूथपेस्ट से हटेगा दाग  

ट्रांसपेरेंट कवर पर अगर दाग लग गया है तो आप इसे टूथपेस्ट से हटा सकते हैं. अगर आपके ट्रांसपेरेंट कवर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो इसे साफ करने के लिए आपको टूथपेस्ट की मदद लेनी होगी. टूथपेस्ट को पूरे कवर पर लगाएं और फिर इसकी मदद से कवर की सफाई करें.

बेकिंग सोडा से चमकाएं कवर  

घर पर आप चाहें तो सिर्फ बेकिंग सोडा की मदद से भी फोन कवर को चमका सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले गीले टॉवल से कवर केस को पोछ लें. फिर उस पर बेकिंग सोडा छिड़के और टूथब्रश को गीला करके फोन कवर को रब करें. इस दौरान कवर के जिस हिस्से पर पीलापन ज्यादा नजर आए, वहां ब्रश को सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए क्लीन करें.

विनेगर से करें साफ 

विनेगर की मदद से भी मोबाइल कवर को साफ कर सकते हैं. इससे फोन पर लगे दाग आसानी से साफ हो जाते है. इसके लिए आपको एक बड़े से बाउल में मोबाइल का कवर केस रखना है फिर उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें. अब एक कप पानी में 2-3 चम्मच सिरका मिलाकर बड़े बाउल में डालें. इस घोल में कुछ देर तक कवर को रखे रहने दें. फिर एक घंटे बाद कवर केस को टूथ ब्रश की मदद से रगड़कर साफ लें.

कुछ न मिले तो डिश सोप ट्राय करें  

डिश सोप हर घर में बड़ी आसानी से मिल जाता है. ऐसे में अगर आपको कुछ नहीं मिल रहा है तो आप इसकी मदद से भी मोबाइल कवर का पीलापन साफ कर सकते हैं. इसके लिए एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच डिश सोप घोल लें. अब टूथब्रश की मदद से फोन कवर को अंदर और बाहर दोनों तरफ अच्छे से रब करते हुए साफ करें. फिर उसे पानी से धोकर पोछ लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: लड़कों का खड़े होकर यूरिन करना खतरनाक! ये है सही पोजीशन

how to clean mobile cover phone cover ko kaise saaf karen transparent mobile cover ko kaise saaf karen गंदा मोबाइल कवर कैसे करें साफ मोबाइल कवर साफ करने का तरीका Yellow cover ko white kaise kare Cleaning phone case
      
Advertisment