New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/RaC5ENyKi3RmkdYLLJ5b.jpg)
deficiency of vitamin
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/UbRv7Olv3iK95xWa34Ah.jpg)
1/7
सर्दियों में स्किन का ड्राई होकर फटने की समस्या एक नहीं बल्कि दो-दो विटामिन की कमी के कारण होती है. इसके पीछे विटामिन सी और विटामिन डी की शरीर में कमी होती है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/3FfzTm2bHTkZJQWfuDmb.jpg)
2/7
चाहें मौसम जैसा भी हो विटामिन सी हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह विटामिन हमारी स्किन को जवां बनाए रखने में मददगार होता है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/HelJo1JIkVsRRmvRK3w3.jpg)
3/7
विटामिन सी की कमी से स्किन रूखी होने लगती है. इसके साथ ही उस पर झुर्रियां पड़ने की समस्या भी देखने को मिलती है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/LrK0jdZ0Ujm6GkFP4a32.jpg)
4/7
विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए सर्दियों में आप संतरे, आंवला, अंगूर, नींबू, कीवी, टमाटर, स्ट्रॉबेरी, काली किशमिश, अमरूद, ब्रोकोली और ब्रसेल्स स्प्राउट्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/3HVk0e0w5O5YagMXmC1X.jpg)
5/7
सर्दी के मौसम में सूरज की रोशनी कम मिलती है. ऐसे में आपके शरीर में विटामिन डी की कमी हो सकती है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/YXzUijpoyPfHHjloYPv3.jpg)
6/7
विटामिन डी की कमी से स्किन फट सकती है. ऐसे में सर्द मौसम में स्किन फटने का एक कारण विटामिन डी की कमी भी होती है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/h4POE4ATi6PkV5ePhmMQ.jpg)
7/7