Grehlakshmi Mrs India 2025: डॉ. स्वेता कार्लापुडी, अमृता कौर सोखी, और रेखा पलादी बनी गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2025

Grehlakshmi Mrs India 2025: भारत की लीडिंग हिंदी महिला पत्रिका ‘गृहलक्ष्मी’ ने सफलतापूर्वक ‘गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025’ के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया.

Grehlakshmi Mrs India 2025: भारत की लीडिंग हिंदी महिला पत्रिका ‘गृहलक्ष्मी’ ने सफलतापूर्वक ‘गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025’ के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dr Swetha Karlapudi Amrita Kaur Sokhi and Rekha Paladi become Grihalakshmi Mrs India 2025

Grehlakshmi Mrs India 2025

Grehlakshmi Mrs India 2025: भारत की लीडिंग हिंदी महिला पत्रिका ‘गृहलक्ष्मी’ ने सफलतापूर्वक ‘गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025’ के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया. ये आयोजन नारी सशक्तिकरण, आत्मविश्वास, प्रतिभा और सौंदर्य का उत्सव बना, जिसमें देशभर की प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया और अपने सपनों को साकार होते देखा.

Advertisment

वहीं इस शाम की खास मेहमान रहीं ब्यूटी आइकन शहनाज हुसैन, जिन्होंने विनर्स को ताज पहनाकर उस पल को और खास बना दिया. उन्होंने अपनी उपस्थिति और अनुभव से प्रतिभागियों को प्रेरित किया.

प्रतिष्ठित जूरी पैनल ने बढ़ाया शो का मान

वहीं फिनाले की जूरी में अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. ब्लॉसम कोच्चर – एरोमा थेरेपी की पायनियर और ब्लॉसम कोच्चर ग्रुप की चेयरपर्सन, पवलीन गुर्जल – एक्टर, एंकर और वेलनेस इंफ्लुएंसर, आशना मलानी – लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर और डिजिटल मार्केटर, प्राची तेहलान – एक्ट्रेस और भारत की राष्ट्रीय खेल टीम की पूर्व कप्तान, श्याम शर्मा – मैनेजिंग पार्टनर, ग्लोबल लॉयर्स और डायरेक्टर, डीडीसीए, साहिल नायर – सीईओ, मिला ब्यूटी शामिल थीं. 

चार दिन चला सेलिब्रेशन

दीवा पेजेंट के डायरेक्टर्स अंजना और कार्ल मास्कारेनहास ने मेंटोर की भूमिका निभाई और कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी पूजा सिंह ने संभाली. प्रतिभागियों ने चार दिनों तक चले ग्रूमिंग सेशंस, टैलेंट शोकेस और एम्पावरमेंट एक्टिविटीज में हिस्सा लेकर रैंप पर आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

विजेताओं की घोषणा

तीन कैटेगरीज में विजेताओं को चुना गया

सिल्वर कैटेगरी

विजेता- डॉ. स्वेता कार्लापुडी

पहली रनर-अप- आरुषि मिश्रा

दूसरी रनर-अप- मीनू सिंह

गोल्ड कैटेगरी

विजेता- अमृता कौर सोखी

पहली रनर-अप- श्वेता वर्मा

दूसरी रनर-अप- प्राजक्ता वैभव भोइर

एलीट कैटेगरी

विजेता- रेखा पलादी

पहली रनर-अप- अनुपमा सिंह

दूसरी रनर-अप- बबीता अमरोही

गृहलक्ष्मी की संपादक वंदना वर्मा का मैसेज

इस अवसर पर गृहलक्ष्मी पत्रिका की प्रधान संपादक वंदना वर्मा ने कहा, 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया सिर्फ सुंदरता की प्रतियोगिता नहीं, बल्कि पहचान, साहस और सशक्तिकरण का मंच है. हर प्रतिभागी अपने आप में विजेता है. ये मंच भारतीय महिलाओं की प्रतिभा, आत्मबल और चमक को एक नई पहचान देता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'पिछले तीन सीजन में हमने देखा है कि कैसे गृहलक्ष्मियों ने खुद को, अपने परिवार को और समाज को बदलकर रख दिया. गृहलक्ष्मी सिर्फ एक पत्रिका नहीं, बल्कि महिलाओं का एक सशक्त समुदाय है. हम हर महिला को यह अवसर देना चाहते हैं कि वह अपने सपनों को साकार करे और दूसरों के लिए प्रेरणा बने.'

ये भी पढ़ें: किचन की इन चीजों को आज ही करें दूर, वरना हो सकता है कैंसर

Grehlakshmi Mrs India 2025 lifestyle News In Hindi Entertainment News in Hindi Shahnaz Husain Mrs India 2025
Advertisment