वर्चुअल इंटिमेसी से क्या सच में मिलती है संतुष्टी? जानिए Gen Z में क्यों बढ़ रहा क्रेज

Virtual Intimacy: वर्चुअल इंटिमेसी में लोग फेस टू फेस इंटिमेसी की जगह फीलिंग को सोशल प्लैटफॉर्म पर शेयर करते हैं. इन दिनों युवाओं में वर्चुअल इंटिमेसी पॉपुलर हो रही है.

author-image
Neha Singh
New Update
वर्चुअल इंटिमेसी

वर्चुअल इंटिमेसी

Virtual Intimacy: दुनिया अब पूरी तरह से डिजिटल हो गई है. यहां तक की अब प्यार, रोमांस और इंटिमेसी भी डिजिटल होने लगी है. इन दिनों Gen Z में वर्चुअल इंटिमेसी का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है. लॉन्ग डिस्टेंस कपल्स इसे सबसे ज्यादा ट्राय कर रहे हैं. लेकिन क्या बाकई बिना मिले और बिना महसूस किए किसी को वर्चुअल इंटिमेसी के जरिए संतुष्टी मिल सकती है, ये एक बड़ा सवाल है.अब सबसे पहले तो ये जान लेना जरूरी है कि इंटेमेसी होता क्या है?  (What Is Virtual Intimacy? ) अगर आसान शब्दों में समझें तो पार्टनर को टच करना, हाथ छूना, गले लगना, बालों को संवारना जैसी चीजें इसमें शामिल हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

Advertisment

वर्चुअल इंटिमेसी में क्या होता है? 

वर्चुअल इंटिमेसी में लोग फेस टू फेस इंटिमेसी की जगह फीलिंग को सोशल प्लैटफॉर्म पर शेयर करते हैं. पार्टनर चैट, मैसेज, वीडियो कॉल, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म, वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप्स, वर्चुअल वर्कशॉप और वर्चुअल रिएलिटी (VR) इंट्रैक्शन के जरिए एक-दूसरे को करीब होने जैसा महसूस करवाने की कोशिश करते हैं. 

युवाओं में क्यों पॉपुलर हो रही वर्चुअल इंटिमेसी?

आजकल हजारों किलोमीटर दूर होने के बाद भी लोग एक-दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ रहे हैं. इसी वजह से युवाओं में वर्चुअल इंटिमेसी पॉपुलर हो रही है. जो लोग प्यार में रिजेक्शन से डरते हैं या उन्हें लोगों से आमने-सामने बैठने में शर्म महसूस होती है, उनके लिए ऑनलाइन रोमांस वरदान साबित हुआ है.

भारत में तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा 

2020 में लॉकडाउन लगने के बाद भारत में डेटिंग ऐप्स तेजी से पॉपुलर हुए.  इसी वजह से वर्चुअल रिलेशनशिप बढ़े तो वर्चुअल इंटिमेसी भी बढ़ी. एक डेटिंग ऐप के अनुसार भारत में मार्च 2020 से 2022 तक 112% यूजर बढ़े हैं. 

वर्चुअल इंटिमेसी से क्या सच में मिलती है संतुष्टी?

वर्चुअल इंटिमेसी में लोगों को पार्टनर का मैसेज या कॉल पर उनकी आवाज या तस्वीर से शरीर में डोपामाइन नाम का हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है. इसकी वजह से उन्हें संतुष्टी मिलती है.इसकी वजह से उनमें सेरोटोनिन नाम का हार्मोन भी रिलीज होता है. जिससे उन्हें खुशी और पॉजिटिव महसूस होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें : पार्टनर को मूड में लाने के लिए मर्द करें ये काम... Physical Relation होंगे बेहतर

virtual intimacy kissing and intimacy MALE FEMALE INTIMACY वर्चुअल इंटिमेसी में क्या होता है Does virtual intimacy really provide satisfaction What Is Virtual Intimacy
      
Advertisment