Advertisment

क्या वाकई पीरियड्स में अचार छूने से हो जाता है खराब, जानें इसकी पीछे की सच्चाई

हमारे भारत में पीरियड्स को लेकर काफी सारी मिथ है. जैसे की मंदिर में नहीं जाना, पूजा नहीं करनी और आचार नहीं छूना चाहिए जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Periods

पीरियड्स

जब पहली बार पीरियड्स की शुरुआत होती घर के बड़े-बुजुर्ग पीरियड्स को लेकर कई सारे नियम कानून बताते हैं. पीरियड्स के दौरान आचार के डिब्बे को नहीं छूना चाहिए. कहा जाता है कि इससे अचार खराब हो जात है. या फिर अचार सड़ने लगता है. पीरियड्स के दौरान किचन में जाने की अनुमति नहीं दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान किचन में जाने, आचार छूने, या पौधा को छूने से सड़ने लगता है. महिलाओं को इन दिनों 4-5 दिन अकेले रखा जाता है. आइए आपको बताते है कि क्या वाकई अचार खराब हो जाता है या नहीं. 

Advertisment

कपड़ेक का किया जाता था इस्तेमाल 

पीरियड्स के टाइम शरीर से खून निकलता है. जिससे इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता चला जाता है. वहीं इस टाइम कहा जाता है कि साफ-सफाई का ध्यान रखें. वहीं पहले के टाइम कपड़े का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन स्वास्थ्य से जुड़ी स्वच्छता से जुड़ी इंफेक्शन को कम किया जाता है. 

अचार की सच्चाई 

अचार का जूस मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन में मदद कर सकता है. अचार के जूस में सोडियम और पोटैशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा अधिक होती है. जो मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन को कम करने में मदद कर सकता है. कुछ एक्सपर्ट का मानना ​​है कि जब यह जूस गले के पिछले हिस्से को छूता है तो मांसपेशियों को सक्रिय करता है. जो ऐंठन की भावना को बंद कर सकता है.

ये भी पढ़ें - Gaur Gopal Das Tips: आज ही करना छोड़ दें ये काम, वरना जिंदगी में कभी नहीं मिलेगी सफलता गौर गोपालदास ने दिए टिप्स

ये भी पढ़ें - Premananad Maharaj Tips: क्या गंदे विचारों से भरा रहता है आपका भी दिमाग? प्रेमानंद महाराज ने बताए मन की सफाई के उपाय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

delayed periods periods home remedy for irregular periods how to cure Irregular Periods home remedies to get early periods get periods early hygiene during periods indian mothers on periods early periods
Advertisment