/newsnation/media/media_files/2025/10/17/water-drinking-habits-2025-10-17-15-28-46.jpg)
Water Drinking Habits (File Image)
Water Drinking Habits: मौसम चाहे कोई भी हो पानी प्यास बुझाने के लिए कितना आवश्यक है, यह सभी को मालूम हैं. पानी हमारे शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से बचाने का कार्य करता है. साथ ही पानी हमारे शरीर में मौजूद गंदगी को भी साफ करता है. कुछ लोगों को ग्लास से पानी पीना पसंद हैं, तो वही कुछ लोग सीधा बोतल से ही पानी पी लेते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो खड़े होकर पानी पीते हैं. आप भी अगर इस आदत के शिकार हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे खड़े होकर पानी पीने से होने वाले कुछ गंभीर नुकसान के बारे में…
पाचन की समस्या
आपको बता दें कि आप अगर खड़ा होकर पानी पीते हैं, तो इसका असर सीधा आपके पाचन तंत्र को पर पड़ता है. जो सेहत के लिए नुकसानदेह है. अगर आप खड़ा होकर पानी पीतै है तो इससे नसें तनावग्रस्त हो जाती है, जिससे तरल पदार्थ का संतुलन बिगड़ता है और बदहजमी की समस्या हो सकती है.
किडनी से जुड़ी समस्याएं
आपको बता दें कि अगर आप खड़े होकर पानी पीते है, तो तरल पदार्थ बिना फिल्टर हुए सीधे पेट के निचले हिस्से में चला जाता है. इसकी वजह से पानी में मौजूद गंदगी मूत्राशय में जमा हो जाती है, जिससे यूरीनरी ट्रेक से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं.
गठिया का खतरा
आपको बता दें कि खड़ा होकर पानी पीने से गठिया का खतरा भी बढ़ जाता है. दरअसल, खड़ा होकर पानी पीने से शरीर के तरल पदार्थ का संतुलन बिगड़ जाता है, जिसके कारण यह तरल पदार्थ जोड़ों में जमा हो जाता है और गठिया की समस्या हो जाती है.
पानी और सेहत का गहरा संबंध
पानी न केवल पाचन और जोड़ों के लिए बल्कि पूरे शरीर की कार्यप्रणाली के लिए बेहद जरूरी है. यह शरीर का तापमान कंट्रोल करता है, खून को साफ रखता है और अंगों के संचालन में मदद करता है. जिन लोगों को जोड़ों का दर्द या गठिया जैसी समस्याएं होती हैं उनके लिए पर्याप्त पानी पीना और भी जरूरी है. पानी की कमी से शरीर में सूजन और अकड़न बढ़ सकती है जबकि पर्याप्त पानी इन समस्याओं को कम करने में मददगार होता है.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025: 18 या 19 कब है धनतेरस? यहां जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व