/newsnation/media/media_files/dm33AO5YtsQeA46ZQcVs.jpg)
side effects of sunscreen
/newsnation/media/media_files/aC4Mm8y5jlsqZqdIiXn0.jpg)
धूप से स्किन को बचाने के लिए सन्सक्रीन का इस्तेमाल किया जाता है ये सुना था लेकिन सन्सक्रीन की गोली खाने से स्किन को आप धूप की खतरनाक किरणों से बचा सकते हैं. यह बात सुनकर एक पल के लिए हैरानी हो सकती है. लेकिन मार्केट में इन दिनों ये बहुत चर्चा में है.
/newsnation/media/media_files/33I0j5UqoiDSy3snPwgz.jpg)
कई रिसर्चर में ये बात सामने आ चुकी है कि सिर्फ सनस्क्रीन की गोली लेना सूरज की किरणों से सुरक्षा के लिए सही नहीं है. आपको इसके अलावा सन्सक्रीम भी अप्लाई करना होगा. तभी आप सूरज की हानिकारक किरणों से बच सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/iDo51yJn1H7RAGwwvqpJ.jpg)
सनस्क्रीन गोलियों में ऐसे कई सारे तत्व होते हैं जो शरीर के अंदर जाकर नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि कुछ में ऐसे तत्व होते हैं जो यूवी क्षति के खिलाफ शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने के काम आते हैं.
/newsnation/media/media_files/mLc9FS3f7U4pZA8moeDp.jpg)
अगर आप सन्सक्रीन पिल्स ले रहे हैं तो इसके साथ-साथ आपको अपनी क्रीम, कपड़े और डाइट का खास ख्याल रखना पड़ेगा. क्योंकि इसके बिना ये पिल्स आपके किसी काम नहीं आएंगे.
/newsnation/media/media_files/9dlrrBZ4ioBY158jPxUX.jpg)
सन्सक्रीन की गोली को चेहरे के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि यह ऑक्सीकरण को ट्रिगर कर सकती है. साथ ही डीएनए और प्रोटीन को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
/newsnation/media/media_files/zpFBF1JisR5kxR8un04i.jpg)
सन्सक्रीन की गोली खाने से आपके शरीर पर बुरा असर हो सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं इससे उम्र, चेहरे में सूजन और त्वचा कैंसर का खतरा भी बढ़ता है. इसलिए इसके सेवन से बचें.