/newsnation/media/media_files/Arh1xDEFgAIB1gbHh9vd.jpg)
ग्लोइंग फेस
/newsnation/media/media_files/D8bV6wwX7WcFQSB0cPQ8.jpg)
कच्चा दूध
अगर पूरे दिन धूप में होने की वजह से आपका चेहरा टैन हो गया है तो कच्चे दूध से अपने चेहरे को सोने से पहले जरूर साफ कर लें. इससे आपकी टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी.
/newsnation/media/media_files/pbDOtVV4rcLANG8aIBdB.jpg)
एलोवेरा जेल
एलोवेरा एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है. अगर आप अपने चेहरे पर एलोवेरा की एक परत लगाकर रात भर छोड़ दें तो सुबह आपको शीशे जैसा ग्लोइंग स्किन मिलेगा.
/newsnation/media/media_files/DKRmF5IB9kgZOkZIlJOH.jpg)
चेहरे पर चंदन और गुलाब जल
चंदन पाउडर और एक चुटकी हल्दी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें फिर धो लें. 2 से 3 दिन में आपको फर्क खुद पता चल जाएगा.
/newsnation/media/media_files/Lvvt6F3FsV32daJqMnbm.jpg)
फेशियल ऑयल से करें मसाज
चेहरे में कसावट लाने के लिए मसाज करना बहुत जरूरी है. हफ्ते भर भी अगर आप अपने मनपसंद तेल की कुछ बूंदों से चेहरे का मसाज करते हैं तो आपका चेहरा जवां दिखने लगेगा.
/newsnation/media/media_files/NJpIoMdbO3CU2xTXq4Be.jpg)
नारियल तेल
नारियल तेल चेहरे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. अपने हाथ में नारियल तेल की कुछ बंदे लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें. चेहरे की ड्राइनेस खत्म हो जाएगी और चेहरा हेल्दी और ग्लोइंग दिखेगा.