New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/23/9Jdyq3LSKRVheOfYnqqA.jpeg)
Relationship Tips
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Relationship Tips
Relationship Tips: जीवन में जीवनसाथी का होना बेहद जरूरी होता है. उससे भी ज्यादा जरूरी होता है सही जीवनसाथी का चुनाव. पहले के समय में जीवनसाथी चुनना थोड़ा मुश्किल होता था. रिश्ते बताने या करवाने के लिए लोग एक-दूसरे पर ही निर्भर होते थे. लेकिन आजकल नई-नई वेबसाइट के जरिए लोग घर बैठे-बैठे अपने लिए जीवनसाथी का चुनाव कर लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ये website आपको मुसीबत में डाल सकती हैं. अगर आप इनका यूज करते हैं तो आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसी दो वेबसाइट के बारे में जहां से आपको भूलकर भी अपने जीवनसाथी का चयन नहीं करना चाहिए.
अगर आप भी अपने लिए ऑनलाइन वेबसाइट से जीवनसाथी ढूंढ रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए. आपको ऐसी दो वेबसाइट से अपने लिए जीवनसाथी का चयन बिल्कुल भी नहीं करना है. पहली डेटिंग वेबसाइट, दूसरी मेट्रीमोनियल वेबसाइट. ऐसा इसलिए क्योंकि इन वेबसाइट पर अक्सर लोग अपने फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं. इसके बाद सामने वाले को ठगने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर आप भी यहां जीवनसाथी को चुनने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए.
कई सारी ऐसी वेबसाइट हैं जिनकी वजह से लोग खतरे में पड़ सकते हैं. क्योंकि यहां लोग अपने बारे में पूरी जानकारी नहीं देते हैं. जिसकी वजह से आगे जाकर रिश्ते में कहीं ना कहीं दिक्कतें बढ़ती ही रहती हैं. क्योंकि शादी के बाद सच्चाई सामने आती है. इन एप्स और वेबसाइट से लोग आपसे पैसे खींचना चाहते हैं या फिर किसी ऐसी चीज की उम्मीद करते हैं, जो वाकई गलत है. डेटिंग एप्स के जरिए आपको यह बताया जाएगा कि सामने वाला आपके प्रति कितनी अच्छी भावनाएं रखता है. जबकि हमेशा ऐसा नहीं होता है.
यहां मौजूद बहुत सारे लोग फेक प्रोफाइल बनाकर आपका गलत तरीके से फायदा उठा सकते हैं. यहां वो आपको दिखाएंगे कि वह आपका कितना ख्याल रखते हैं और हमेशा आपके बारे में सोचते हैं. लेकिन अक्सर यह सारी चीजें सही नहीं होती है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि वह आपके पैसों के पीछे भाग रहा है या फिर आपका गलत तरीके से फायदा उठाना चाहता है.
इस तरह की वेबसाइट पर लोगों के फैमिली बैकग्राउंड की सही जानकारी नहीं मिल पाती है. जीवनसाथी ढूंढने वाले लोगों का दिमाग बहुत शातिर होता है. वह बस अपने फायदे के लिए सामने वाले से बात करते हैं. इन वेबसाइट्स पर आपसे कई तरह के झूठ भी कहे जाएंगे. जैसे गलत प्रोफेशन, गलत उम्र, गलत फैमिली बैकग्राउंड और झूठी तारीफें आपसे कहीं जाती हैं.
इन वेबसाइट्स पर कई लोग आपको झूठा विश्वास दिलाकर ठग सकते हैं. यहां वो खुद के बारे में सब कुछ अच्छा-अच्छा बताते हैं ताकि आप सामने वाले की बातों में आ जाए और उसकी ठगी का शिकार बन जाए. लेकिन आपको इन वेबसाइट से बचना चाहिए और सावधान रहना चाहिए. ताकि आपके साथ कोई घटना ना हो.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढे़: थुलथुली जांघों और हिप्स की चर्बी को कम कर देगा ये ड्रिंक, यहां जानें बनाने का तरीका