हरतालिका तीज पर लाल रंग का खास महत्व होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं लाल रंग की साड़ी और लाल चुंदरी से अपना लुक ट्राय कर सकती हैं. इस आउटफिट के साथ लाल रंग की बिंदी आपके खूबसूरती में चार चांद लगा देगी. बता दें कि जब भी आप कोई डार्क कलर का आउटफिट पहने, तो अपना मेकअप न्यूड रखें. इससे आपका आउटफिट उभर कर आएगा और आपका चेहरा ग्लो करेगा.
मरून कलर की साड़ी भी नई नवेली दुल्हन पर काफी सुंदर लगता है इसलिए आज के दिन मरून रंग की या किसी और गाढ़े रंग की साड़ी ट्राय करें. ये लुक को बाकियों से अलग दिखेगा. बता दें कि मरून साड़ी के साथ थोड़ा हैवी मेकअप करें, इससे आपके साड़ी का रंग दबेगा नहीं और साड़ी का लुक अलग जचेगा. इसके अलावा इस साड़ी के साथ छोटी बिंदी लगाएं और लाइट मेकअप करें.
हरतालिका तीज के दिन हरे रंग का भी अपना महत्व है. ये रंग भगवान शंकर को अति प्रिय है, इसलिए इस दिन सुहागिन महिलाएं हरे रंग साड़ी भी पहन सकती है. हरे रंग की साड़ी भी पहनने के बाद खूब जचती है. इसके साथ लाइट मेकअप रखें, ताकि आपका चेहरा निखरे.
अगर आप हरतालिका तीज पर साड़ी की जगह लहंगा पहनना चाहती हैं, तो उसके साथ ऐसा लुक काफी सुंदर लगेगा. इस लुक के साथ मांग टीका, गले में हार, स्टेटमेंट रिंग और नथ की मदद से अपने लुक को पूरा करें. ऐसे में आप किसी भी तरह का हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं. ये आपके लुक की सुंदरता को डबल कर देगा.
किसी भी तीज-त्योहार पर अगर बनारसी साड़ी पहना जाए, तो इसका अलग ही लुक आता है. ऐसे इस हरतालिका तीज पर आप लाल रंग की बनारसी साड़ी और गोल्डन जूलरी कैरी करें. अगर इस बार आपकी पहली तीज है, तब तो आपको एक बार बनारसी साड़ी जरूर ट्राय करना चाहिए. इससे आपका लुक बिल्कुल अलग दिखेगा. बनारसी साड़ी के साथ लाइट मेकएप और रेड लिपस्टिक करें.
अगर आपकी ये पहली तीज है, तो इस दिन दुल्हन की तरह मेकअप करना तो बनता है. ऐसे में ये लुक आपको बिल्कुल नई दुल्हन होने का एहसास दिलाएगा. दुल्हन लुक ट्राय करने के लिए कोई हैवी साड़ी पहनें और लाल या गुलाबी रंग को चुनें. इसके साथ जूड़े में गजरा लगाएं और हैवी ज्वेलरी पहनें.