अगर आप हरतालिका तीज पर साड़ी की जगह लहंगा पहनना चाहती हैं, तो उसके साथ ऐसा लुक काफी सुंदर लगेगा. इस लुक के साथ मांग टीका, गले में हार, स्टेटमेंट रिंग और नथ की मदद से अपने लुक को पूरा करें. ऐसे में आप किसी भी तरह का हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं. ये आपके लुक की सुंदरता को डबल कर देगा.