/newsnation/media/media_files/nDogbWhSHlW4vEC3wLO3.jpg)
रिलेशनशिप टिप्स
जिंदगी में जिसे चाहते है अगर वो मिल जाएं, तो क्या ही गम है. ये कहावत हर किसी ने सुनी होगी. वहीं जिंदगी में आप जिसे चाहते हो वो हर बार आपको मिल जाएं, ऐसा तो होना मुश्किल है. अक्सर इस टाइप की लाइन तभी बोली जाती है. जब किसी का दिल टूटता है. वहीं प्यार एक बहुत ही खूबसूरत चीज होती है. लेकिन प्यार के मामले में लड़को की किस्मत काफी बार धोखा दे देती है. दरअसल, लड़के जिससे प्यार करते है या जिसे गर्लफ्रेंड बनाने की सोचते है, वो उनकी भाभी या बहन बन जाती है. जिसकी वजह से उनका दिल चकनाचूर हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर कोई लड़की भाई बोल दे और आप उससे प्यार करते है, तो उस टाइम आप क्या करें. जिससे कि आपकी लाइफ हैप्पी हो जाएं.
लड़की बोल दे भाई
अट्रैक्शन काफी जल्दी होती है, कब और किससे हो जाएं. ये कहना काफी मुश्किल होता है. ऐसा बहुत बार आपके साथ हुआ होगा कि आप किसी लड़की से बात करते है और जैसे जैसे बात बढ़ती है आप उसकी तरफ कुछ ज्यादा ही अट्रैक्ट हो जाते है. वहीं आपको लगता है कि लड़की भी आपसे प्यार करती है. लेकिन बीच में ही लड़की आपको भाई बोल दे तो आपका दिल टूट जाता है.
सही टाइम पर प्रपोज करें
प्यार सिर्फ दिल से ही नहीं दिमाग से भी किया जाता है. प्यार में सिर्फ पागलपन ही नहीं समझदारी भी जरूरी है. आपको कोई लड़की भाई ना बोले उससे पहले ही आप उसे प्रपोज कर दें. अपनी फीलिंग को कभी भी छिपाकर ना रखें. टाइम रहते हुए उससे अपने दिल की बात का इजहार करें.
मूव ऑन बेहद जरूरी
अगर आपको कोई लड़की बहन बोल दें तो आप मूव ऑन करें. क्योंकि बहन का रिश्ता काफी पवित्र होता है और ऐसे में आप अगर तब भी गलर्फ्रंड बनाने के बारे में सोच रहे है, तो यह बहुत गलत है. आप ऐसी जगह में आगे बढ़ें और खुद को समझाएं कि अब यहां कोई उम्मीद नहीं है.
प्यार एक बार नहीं होता
काफी लोगों का ऐसा मानना होता है कि प्यार एक बार नहीं होता है. अगर आपको किसी ने भाई बोल दिया है, तो आप एक अच्छे पार्टनर को ढूंढे और फिर से प्यार करें. अपने प्यार की तलाश जारी रखें. साथ ही अगली बार जल्दी प्यार करें.
ये भी पढे़ं - Relationship Tips: कौन होते हैं DINKS कपल ? इनकम से कैसे है कनेक्शन, क्यों है ये इतने ट्रैंड में