दिल्ली-यूपी वाले लोग यहां से खरीदें कम दाम में बर्तन, इस बाजार में किचन के मिलेंगे सारे आइटम

Where to buy cheap kitchen items: बहन-बेटी को गिफ्ट में देने के लिए लोग कई बार किचन आइटम ही चुनते हैं. वहीं घर में इस्तेमाल करने के लिए भी किचन आइटम की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

Where to buy cheap kitchen items: बहन-बेटी को गिफ्ट में देने के लिए लोग कई बार किचन आइटम ही चुनते हैं. वहीं घर में इस्तेमाल करने के लिए भी किचन आइटम की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

author-image
Neha Singh
New Update
khoda market

khoda market

Where to buy cheap kitchen items: शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. ऐसे में घर-गृहस्थी का सामान खूब खरीदा जाता है. बहन-बेटी को गिफ्ट में देने के लिए लोग कई बार किचन आइटम ही चुनते हैं. वहीं घर में इस्तेमाल करने के लिए भी किचन आइटम की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. महंगाई के दौर में अक्सर लोग इस जुगाड़ में रहते हैं कि कहां से उन्हें सस्ता या कम दाम में सामान मिल जाए. आज हम आपको ऐसे एक बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको बेहद कम दाम में किचन के बर्तन से लेकर रसोई में इस्तेमाल होने वाले लगभग सभी आइटम मिल जाएंगे. यहां हम बात कर रहे हैं दिल्ली-यूपी के बीच खोड़ा के बाजार की. यहां दिल्ली-यूपी वाले लोग आसानी से जाकर कम दाम में खरीददारी कर सकते हैं. 

खोड़ा के बाजार में क्या मिलता है?

Advertisment

इस बाजार में आपको किचन की छोटी से बड़ी चीज मिल जाएगी. यहां से आप कम दाम में थाली, गिलास, चम्मच, कटोरी से लेकर कड़ाही तक खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं यहां आपको कम दाम में तवा, चिमटा, बेलन कई डिजाइन में मिल जाएंगे. 

कम दाम में बर्तन कहां से खरीदें? (Where to buy utensils at low price)

खोड़ा के बाजार से आप कम दाम में बर्तन खरीद सकते हैं. यहां आपको स्टील से लेकर मेटल सभी तरह के बर्तन मिल जाएंगे. यहां आपको छोटे आकार से लेकर बड़े-बड़े बर्तन भी आसानी से मिल जाएंगे. 

घर के सामान सस्ते कहां मिलते हैं? (Where are household items available cheap)

खोड़ा के बाजार में आपको घर के सामान भी सस्ते मिल जाएंगे. यहां से आप घर के लिए चादर, तकिए से लेकर गद्दा सब कुछ खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं यहां आपको फर्नीचर में आप कुर्सी, टेबल भी कम दाम में मिल जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

kitchenware cheap kitchenware in delhi khoda market delhi Where to buy cheap kitchen items Where are household items available cheap Where to buy utensils at low price
Advertisment