Advertisment

अपने फूडी दोस्त के साथ दिल्ली के इन बेहतरीन जगहों पर जाकर जरूर ट्राई करें ये फूड

अपने दोस्त के साथ यादगार बनाने के लिए आप दिल्ली की शानदार खाने की जगहों पर जा सकते हैं. अगर आपका दोस्त खाने-पीने का शौकीन है, तो दिल्ली की ये 5 जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Delhi best places for street food

Photo-Social Media

Advertisment

दोस्ती का रिश्ता हमारी ज़िन्दगी को खुशियों से भर देता है. एक अच्छा दोस्त वही होता है जिसकी वाइब्स आपकी वाइब्स से मेल खाती हैं. ऐसे दोस्त जो हर सुख-दुख में साथ रहते हैं, उनके साथ खास पल बिताना बहुत अच्छा लगता है.अपने दोस्त के साथ यादगार बनाने के लिए आप दिल्ली की शानदार खाने की जगहों पर जा सकते हैं. अगर आपका दोस्त खाने-पीने का शौकीन है, तो दिल्ली की ये 5 जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं.

चांदनी चौक

दिल्ली की पुरानी दिल्ली के दिल में बसा चांदनी चौक एक ऐसी जगह स्थान है जहां के खाने की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. यहां की चाट, खासतौर पर पान-पुरी और दही वड़े, तो दुनियाभर में मशहूर हैं. इसके अलावा, पराठे वाली गली के गरम-गरम पराठे भी हर किसी को भाते हैं. कांजी वड़े और गोल गप्पे का स्वाद लेने के लिए आप चांदनी चौक जरूर जाएं.

कनाट प्लेस

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनाट प्लेस में आपको न केवल बड़े-बड़े ब्रैंड्स के शोरूम मिलेंगे, बल्कि यहां के कैफे और रेस्टोरेंट्स भी बेहतरीन हैं. यहां के फेमस शेक और राजमा चावल, कढ़ी चावल जैसे टेस्टी फूड भी काफी फेमस है. अगर पार्टी करने का मन है तो कनाट प्लेस पर जा सकते हैं.

पंडारा रोड

इंडिया गेट के पास स्थित पंडारा रोड पर कई फेमस रेस्टॉरेंट हैं जहां आप अपने दोस्त के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. यहां का माहौल और खानपान दोनों ही बेहतरीन हैं, और यह जगह फ्रेंडशिप डे के लिए एक शानदार जगह हो सकती है।

सफदरजंग

सफदरजंग इलाके में आपको कई पुराने ढाबे और रेस्टरॉन्ट मिलेंगे. हालांकि, अब इनमें से कुछ जगहें आधुनिक रेस्टॉन्ट में बदल चुकी हैं, लेकिन यहां की खाने की क्वालिटी अभी भी उतनी ही शानदार है. फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए सफदरजंग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

लाजपत नगर

लाजपत नगर को आमतौर पर शॉपिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां पर खाने-पीने के कई शानदार स्टॉल्स भी हैं. यहां के फेमस डोलमा आंटी के मोमोज का स्वाद लेने के लिए आप लाजपत नगर जरूर जाएं. ये मोमोज आपके दोस्त के साथ फ्रेंडशिप डे की मस्ती को और भी खास बना देंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली कोचिंग हादसा: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब, कहा- कोचिंग सेंटर मौत के कमरे बन गए हैं

ये भी पढ़ें-CBSE Result 2024: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

Advertisment
Advertisment
Advertisment