/newsnation/media/media_files/yOaGEZ4lNyVCaNrnKmhM.jpg)
Deepika Padukone glowing skin secret
Skin Care: हर लड़की की चाहत होती है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे. इसके लिए वो न जाने कितने जतन करती हैं. कोई पार्लर में पैसे खर्च करता है तो कोई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करता है. इसके बाद भी मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है. हालांकि, कई बार इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल उल्टा स्किन को नुकसान पहुंचाने लगते हैं. ऐसे में आप स्किन केयर के लिए नेचुरल तरीकों का सहारा ले सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ब्यूटी सीक्रेट लेकर आएं हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
दीपिका की न्यूट्रिशनिस्ट का वीडियो से खुला राज
डिजिटल क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अंजनी भोज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की न्यूट्रिशनिस्ट रह चुकीं श्वेता शाह का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में न्यूट्रिशनिस्ट दीपिका की दमकती स्किन का राज बताती नजर आ रही हैं. करोड़ों की मालकीन दीपिक अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बना बेहद सस्ता सा जूस पीती हैं.
तीन महीने तक पीना पड़ेगा मैजिकल जूस
वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने बताया कि ‘दीपिका से मैं उनकी शादी के पहले मिली थी. उस वक्त दीपिका का गोल अच्छे हेयर और ग्लोइंग स्किन पाना था. इसके लिए उन्होंने तीन महीने तक एक मैजिकल जूस भी पीया था, जिसने दीपिका की स्किन को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग बनाने का काम किया था.’ ये होममेड जूस चुकंदर से बना हुआ था.
इन सामान की पड़ेगी जरूरत
चुकंदर
धुले हुए पुदीने के पत्ते
ताजा हरा धनिया
नीम की पत्तियां
कड़ी पत्ता
ऐसे बनाएं जूस
ये मैजिकल जूस बनाना बेहद आसान है. इसके यहां बताई सभी चीजों यानी पुदीना, धनिया, नीम, कड़ी पत्ता और चुकंदर को मिक्सर में डालकर जरूरत के हिसाब से पानी मिलाकर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें. इतना करते ही आपका जूस बनकर तैयार हो जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: शैंपू के झाग से बालों को होता है ये नुकसान, लड़कियां पढ़ लें इसके साइड इफेक्ट्स