Christmas 2025: आखिर क्यों मनाया जाता है क्रिसमस? जानें इतिहास और इसे जुड़ी परंपरा

Christmas 2025: क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देता है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इसके इतिहास के बारे में.

Christmas 2025: क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देता है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और इसके इतिहास के बारे में.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Christmas 2025 (1)

Christmas 2025

Christmas 2025: हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. यह एक क्रिश्चियन त्योहार है जिसे लोग बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. यह त्योहार यीशु मसीह के जन्मदिवस पर मनाया जाता है. क्रिसमस का मतलब होता है क्राइस्ट का मास. ऐसे में चलिए आपको क्रिसमस के त्योहार का महत्व और इतिहास के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Advertisment

क्रिसमस का इतिहास 

लोग के मन में यह सवाल उठता है कि क्रिसमस की शुरुआत कैसे हुई तो आपको बता दें कि प्रभु यीशु यानी जीसस क्राइस्ट का जन्म बैथलहम में मैरी और जोसेफ के घर हुआ था. सेक्सटम जूलियम अफ्रीकानस ने 221 ई. में पहली बार 25 दिसंबर को जीसस का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इसे क्रिसमस डे कहने के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल, रोमन लोग विंटर सोल्सटाइस के दौरान 25 दिसंबर को सूर्य के जन्मदिवस के रूप में मनाते थे. ऐसी भी मान्यताएं हैं कि मदर मैरी ने दुनिया के निर्माण की चौथी तारीख यानी 25 मार्च को गर्भधारण किया था. इसके 9 महीने बाद 25 दिसंबर को यीशु का जन्म हुआ. 

क्यों मनाते हैं क्रिसमस? 

ईसाई धर्म की मान्यता के अनुसार माना जाता है कि मरियम को एक सपना आया था जिसमें उनके प्रभु के पुत्र यीशु को जन्म देने की भविष्यवाणी की गई थी. एक बार शादी के बाद मरियम और युसूफ को बेथलहम जाना पड़ा. लेकिन उन्हें वहां कहीं रहने के लिए जगह नहीं मिली. देर रात होने की वजह से मरियम को बेथलहम में ही रुकना पड़ा. लेकिन वहां रुकने के लिए कोई ठीक जगह नहीं मिलने के कारण उन्होंने एक गौशाला में रुकने का फैसला किया जहां मरियम ने प्रभु यीशु को जन्म दिया. 

क्रिसमस से जुड़ी परंपरा

सजावटी क्रिसमस ट्री क्रिसमस का मुख्य प्रतीक है. इसे रंग-बिरंगी लाइट्स, गेंदों और तारों से सजाया जाता है. साथ ही सांता क्लॉज बच्चों को उपहार देने वाला प्रिय पात्र माना जाता है. यह परंपरा निकोलस से प्रेरित है. क्रिसमस के मौके पर जिंगस बेल्स और अन्य पारंपरिक गाने गए जाते हैं. इसके अलावा परिवार और दोस्तों के बीच उपहारों और क्रिसमस कार्ड्स दिए जाते हैं. इतना ही नहीं चर्च में विशेष प्रार्थना आयोजित होती हैं जिनमें यीशु मसीह की शिक्षा और जीवन को याद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Christmas 2025: क्रिसमस पर दोस्तों और परिवार को देना चाहते हैं गिफ्ट्स, तो ये 5 वास्तु उपहार घर में लाते हैं खुशहाली

Merry Christmas 2025 Christmas 2025 Christmas 2025 Date Christmas 2025 history
Advertisment