/newsnation/media/media_files/2025/12/06/christmas-2025-1-2025-12-06-14-09-53.jpg)
Christmas 2025
Christmas 2025: हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. यह एक क्रिश्चियन त्योहार है जिसे लोग बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. यह त्योहार यीशु मसीह के जन्मदिवस पर मनाया जाता है. क्रिसमस का मतलब होता है क्राइस्ट का मास. ऐसे में चलिए आपको क्रिसमस के त्योहार का महत्व और इतिहास के बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्रिसमस का इतिहास
लोग के मन में यह सवाल उठता है कि क्रिसमस की शुरुआत कैसे हुई तो आपको बता दें कि प्रभु यीशु यानी जीसस क्राइस्ट का जन्म बैथलहम में मैरी और जोसेफ के घर हुआ था. सेक्सटम जूलियम अफ्रीकानस ने 221 ई. में पहली बार 25 दिसंबर को जीसस का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इसे क्रिसमस डे कहने के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल, रोमन लोग विंटर सोल्सटाइस के दौरान 25 दिसंबर को सूर्य के जन्मदिवस के रूप में मनाते थे. ऐसी भी मान्यताएं हैं कि मदर मैरी ने दुनिया के निर्माण की चौथी तारीख यानी 25 मार्च को गर्भधारण किया था. इसके 9 महीने बाद 25 दिसंबर को यीशु का जन्म हुआ.
क्यों मनाते हैं क्रिसमस?
ईसाई धर्म की मान्यता के अनुसार माना जाता है कि मरियम को एक सपना आया था जिसमें उनके प्रभु के पुत्र यीशु को जन्म देने की भविष्यवाणी की गई थी. एक बार शादी के बाद मरियम और युसूफ को बेथलहम जाना पड़ा. लेकिन उन्हें वहां कहीं रहने के लिए जगह नहीं मिली. देर रात होने की वजह से मरियम को बेथलहम में ही रुकना पड़ा. लेकिन वहां रुकने के लिए कोई ठीक जगह नहीं मिलने के कारण उन्होंने एक गौशाला में रुकने का फैसला किया जहां मरियम ने प्रभु यीशु को जन्म दिया.
क्रिसमस से जुड़ी परंपरा
सजावटी क्रिसमस ट्री क्रिसमस का मुख्य प्रतीक है. इसे रंग-बिरंगी लाइट्स, गेंदों और तारों से सजाया जाता है. साथ ही सांता क्लॉज बच्चों को उपहार देने वाला प्रिय पात्र माना जाता है. यह परंपरा निकोलस से प्रेरित है. क्रिसमस के मौके पर जिंगस बेल्स और अन्य पारंपरिक गाने गए जाते हैं. इसके अलावा परिवार और दोस्तों के बीच उपहारों और क्रिसमस कार्ड्स दिए जाते हैं. इतना ही नहीं चर्च में विशेष प्रार्थना आयोजित होती हैं जिनमें यीशु मसीह की शिक्षा और जीवन को याद किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Christmas 2025: क्रिसमस पर दोस्तों और परिवार को देना चाहते हैं गिफ्ट्स, तो ये 5 वास्तु उपहार घर में लाते हैं खुशहाली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us