पर्सनैलिटी ग्रूमिंग के लिए फेस शेप के हिसाब से चुनें Sun Glasses
लोग धूप से बचने के लिए चश्मों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि गॉगल्स (Goggles) मिनटों में आपकी पर्सनैलिटी को ग्रूम कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने फेस शेप के हिसाब से Sun Glasses का चुनाव करना होगा.
ब्लैक या टर्टल शैल कलर के एविएटर्स या वेफेरर बहुत क्लासी लगते हैं. कुछ बोल्ड ट्राई करना चाहते हैं, तो ओवरसाइज्ड फ्रेम्स, मिरर लेंस वाले फंकी कलर के गॉगल्स चुनें.
2/6
राउंड शेप फेस
राउंड शेप फेस वालों पर वेफेरर, एविएटर्स अच्छे लगते हैं. जिसमें चेहरे थोड़ा लंबा नजर आता है.
3/6
स्क्वायर शेप फेस
स्क्वायर शेप फेस वाले लोग कैट-आई, ओवल या राउंड स्टाइल्स वाले गॉगल्स चुनें. ये उनपर अच्छे लगेंगे.
Advertisment
4/6
ओवल शेप फेस
ओवल शेप फेस पर लगभग हर तरह के गॉगल्स अच्छे लगते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है अलग-अलग तरह के गॉगल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने का. क्लासिक एविएटर्स से लेकर ट्रेंडी ओवरसाइज्ड फ्रेम्स को करें अपने एक्सेसरीज कलेक्शन में शामिल और रॉक करें हर एक इवेंट में.
5/6
हार्ट शेप फेस
हार्ट शेप फेस वाले लोगों पर कैट-आई गॉगल्स मस्त लगते हैं. वैसे आप राउंड और ओवल फ्रेम्स को भी ट्राई कर सकते हैं.
6/6
लंबे फेस
आपके लिए वो गॉगल्स बेस्ट रहेंगे, जिसमें आपका चेहरा थोड़ा ब्रॉड दिखे. चौड़े फ्रेम वाले एविएटर्स, ओवरसाइज्ड स्टाइल्स और ब्रॉलाइन गॉगल्स भी काफी अच्छे ऑप्शन हैं.