/newsnation/media/media_files/cVpoImfL6lvhzTeQMR1Y.jpg)
Sunglasses
/newsnation/media/media_files/nSOmtWw3rzDRbH7wMEw9.jpg)
ब्लैक या टर्टल शैल कलर के एविएटर्स या वेफेरर बहुत क्लासी लगते हैं. कुछ बोल्ड ट्राई करना चाहते हैं, तो ओवरसाइज्ड फ्रेम्स, मिरर लेंस वाले फंकी कलर के गॉगल्स चुनें.
/newsnation/media/media_files/iBfQfCDCUniCQrXiDtkZ.jpg)
राउंड शेप फेस
राउंड शेप फेस वालों पर वेफेरर, एविएटर्स अच्छे लगते हैं. जिसमें चेहरे थोड़ा लंबा नजर आता है.
/newsnation/media/media_files/0iwU6xkzgewUWGByewgy.jpg)
स्क्वायर शेप फेस
स्क्वायर शेप फेस वाले लोग कैट-आई, ओवल या राउंड स्टाइल्स वाले गॉगल्स चुनें. ये उनपर अच्छे लगेंगे.
/newsnation/media/media_files/gerxmJWaE7lGiGfdXHDT.jpg)
ओवल शेप फेस
ओवल शेप फेस पर लगभग हर तरह के गॉगल्स अच्छे लगते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है अलग-अलग तरह के गॉगल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने का. क्लासिक एविएटर्स से लेकर ट्रेंडी ओवरसाइज्ड फ्रेम्स को करें अपने एक्सेसरीज कलेक्शन में शामिल और रॉक करें हर एक इवेंट में.
/newsnation/media/media_files/PXFfV7L1XVP8TdXMLKba.jpg)
हार्ट शेप फेस
हार्ट शेप फेस वाले लोगों पर कैट-आई गॉगल्स मस्त लगते हैं. वैसे आप राउंड और ओवल फ्रेम्स को भी ट्राई कर सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/O7esV9wNmMLGBscqD02s.jpg)
लंबे फेस
आपके लिए वो गॉगल्स बेस्ट रहेंगे, जिसमें आपका चेहरा थोड़ा ब्रॉड दिखे. चौड़े फ्रेम वाले एविएटर्स, ओवरसाइज्ड स्टाइल्स और ब्रॉलाइन गॉगल्स भी काफी अच्छे ऑप्शन हैं.