क्या बच्चों के मुंह से बदबू आना किसी बीमारी का है संकेत? जानिए डॉक्टर ने क्या कहा

Children’s Health: आपने देखा होगा बच्चे के मुंह से बदबू आना आम बात है लेकिन क्या आप जानते हैं हर समय बच्चे के मुंह से बदबू आना किस बीमारी के लक्षण है. चलिए आपको बताते हैं.

Children’s Health: आपने देखा होगा बच्चे के मुंह से बदबू आना आम बात है लेकिन क्या आप जानते हैं हर समय बच्चे के मुंह से बदबू आना किस बीमारी के लक्षण है. चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Child Bad Breath

Child Bad Breath

Children’s Health: अक्सर माता-पिता सोचते हैं कि मुंह की बदबू सिर्फ सही तरह से ब्रश न करने से होती है. लेकिन कई बार इसका कारण अंदरूनी समस्या भी हो सकती है. यदि बदबू हर समय बनी रहती है, तो यह किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. इसी बारे में बता रहे हैं बच्चों के डॉक्टर ने बताया है कि बच्चे के मुंह से बदबू आना किस बीमारी का लक्षण हो सकता है जिसे माता-पिता को इग्नोर करने की गलती नहीं करनी चाहिए.

Advertisment

बच्चों के मुंह से बदबू आना किस बीमारी का संकेत? 

टॉन्सिल स्टोन्स की समस्या

जब बच्चा खाना खाने के बाद पानी नहीं पीता, तो खाने के कण टॉन्सिल में फंस सकते हैं. इससे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. इसी वजह से मुंह से सड़े अंडे जैसी तेज बदबू आने लगती है.

साइनस इंफेक्शन के लक्षण

अगर बच्चा मुंह खोलकर सांस लेता है, या नाक से पीला या हरा पानी निकलता है, तो यह साइनस इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में भी मुंह से बदबू आ सकती है.

डायबिटीज का संकेत

डॉक्टर का कहना है कि कभी-कभी मुंह से नेल रिमूवर जैसी गंध आती है. यह डायबिटीज की ओर इशारा कर सकता है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है.

मसूड़ों और दांतों की परेशानी

मसूड़ों में सूजन, इंफेक्शन या दांतों में कैविटी होने पर भी बदबू आती है. ज्यादा मीठा खाने से यह समस्या बढ़ सकती है.

नाक में कुछ फंसा होना

अगर बच्चे की एक ही नाक बह रही है या वह सिर्फ एक तरफ से सांस लेता है, तो दूसरी नाक में कोई बाहरी चीज फंसी हो सकती है. इससे भी बदबू हो सकती है. ऐसे में अगर बच्चे के मुंह से बदबू लंबे समय तक बनी रहती है, तो डॉक्टर से संपर्क करें. सही समय पर जांच से बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है. 

Desclaimer: इस खबर को सामान्य तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें. न्यूज नेशन इसकी पुष्टी नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें: सेहत से लेकर घर के एनवायरमेंट तक को बदलने में कारगर है पूजा के कपूर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Advertisment