/newsnation/media/media_files/2025/10/19/chhoti-diwali-2025-wishes-2025-10-19-10-13-42.jpg)
Chhoti Diwali 2025 Wishes
Chhoti Diwali 2025 Wishes : आज यानी 19 अक्टूबर 2025 (रविवार) को दुनियाभर में छोटी दिवाली धूम-धाम से मनाई जाएगी. हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली या रूप चौदस के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग घर की सफाई कर दीप जलाते हैं. छोटी दिवाली के इस पावन अवसर पर प्रियजनों को शुभकामनाएं देने की भी परंपरा है. ऐसे में अगर आप छोटी दिवाली पर अपनों को शुकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ प्यारी शायरी, कोट्स और मैसेज लेकर आए है जिसके जरिए आप अपने दोस्तों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Chhoti Diwali Wishes 2025
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
इस छोटी दिवाली पर आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का दीप जलता रहे,
आपका जीवन दीपों की तरह जगमगाए
आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो
शुभ छोटी दीपावली 2025.
पूजा से भरी है थाली चारों ओर छाई है खुशहाली
आओ मिलकर मनाएं ये त्यौहार जिसे कहते हैं छोटी दिवाली
आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार, शुभकामना करो हमारी स्वीकार.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से यह दिवाली मनाना.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर छाई खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये पर्व,
आज छोटी दिवाली है
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामानाएं
नरक के हो जाए बंद द्वार,
यमराज दे भय मुक्ति उपहार
बढ़े आपका सौंदर्य अपार,
खिलखिला उठे परिवार
हैप्पी छोटी दिवाली-2025
दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग
सब ओर हों खुशियां जीवन में हो उमंग
छोटी दिवाली की रौनक छाई हर ओर
खुशियों की हो बौछार, हर सुबह हर भोर
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Chhoti Diwali 2025: छोटी दिवाली पर यम दीपक जलाने का ये है शुभ मुहूर्त, जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा