Chhath Puja Outfit 2025: छठ पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो इन भोजपूरी एक्ट्रेसेस के लुक्स को करें कॉपी

Chhath Puja Outfit 2025: छठ पर्व पर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. अगर आप भी अपना लुक परफेक्ट करना चाहती हैं तो हम आपको भोजपुरी एक्ट्रेसेस के कुछ लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें कॉपी कर सकती हैं.

Chhath Puja Outfit 2025: छठ पर्व पर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. अगर आप भी अपना लुक परफेक्ट करना चाहती हैं तो हम आपको भोजपुरी एक्ट्रेसेस के कुछ लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें कॉपी कर सकती हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Chhat Puja Outfit 2025

Chhat Puja Outfit 2025

Chhath Puja Outfit 2025: छठ पूजा न केवल आस्था का पर्व है बल्कि इसमें भारतीय संस्कृति और परंपरा की सुंदर झलक भी दिखाई देती है. इस मौके पर महिलाएं पारंपरिक परिधानों के साथ सजती नजर आती हैं जो पूजा के माहौल को और भी सुंदर बना देता है. ऐसे में अगर आप भी इस छठ पूजा पर कुछ अलग और हटके दिखना चाहती हैं तो इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस के फैशन को कॉपी कर सकती हैं. भोजपुरी सिनेमा की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो हर साल छठ के मौके पर ट्रेडिशनल लुक में फैंस का दिल जीत लेती हैं. इनसे सीखकर आप भी इस बार छठ पूजा में अपना अलग अंदाज दिखा सकती हैं. 

Advertisment

भोजपूरी एक्ट्रेसेस के इन लुक्स को करें कॉपी 

पिंक साड़ी 

अगर आप इस छठ पूजा पर कुछ अलग और  हटके दिखना चाहती हैं तो भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का ये  लुक कॉपी कर सकती हैं. इस तस्वीर में वो पिंक कलर की सेमी सिल्क साड़ी पहने नजर आ रही हैं. साड़ी में थ्रेड और सीक्वेंस का वर्क है. पिंक कलर के साथ पेस्टल कलर का ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है. 

पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी 

भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक अम्रपाली दूबे अपने डांस और सुंदरता को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. उनका हर लुक एलिगेंट लगता है. अगर आप इस छठ पूजा पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अम्रपाली की पिस्ता ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं. इसके साथ आप ग्रीन कलर का चोकर सेट पहन सकती है और बालों में बन बनाकर गजरा भी ट्राई कर सकती हैं. 

कॉन्ट्रास्ट लहंगा

इसके अलावा आप साड़ी से हटकर लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं. आज कल मार्केट में काफी लाइटवेट लहंगे आ रहे हैं. ऐसे में आप इस छठ पूजा पर काजल राघवानी की तरह कॉन्ट्रास्ट लहंगा ट्राई कर सकती हैं.  फ्लोरल प्रिंट के लहंगे के साथ हैवी वर्क ब्लाउज वियर कर सकती हैं. साथ ही मांग में सिंदूर और बालों में चोटी बनाकर काफी स्टनिंग लग सकती हैं. 

लहंगा चोली

अगर शादी के बाद ये आपका पहला छठ पर्व है तो मोनालिसा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. उन्होंने रेड कलर का लहंगा चोली पहना है. इसके साथ सिर पर पल्लु रख एक ट्रेडिशनल लुक दिया है. इस लहंगे के साथ ग्रीन ज्वेलरी स्टाइल कि है, जो काफी सूट कर रही है.

स्काई ब्लू कलर की साड़ी

नीलम गिरी के स्काई ब्लू कलर की साड़ी भी आप पर काफी अच्छी लगेगी. इसके साथ आप ग्रीन कलर का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. लाइट मेकअप, मांग में सिंदूर और  मंगलसूत्र पहन अपना लुक पूरा कर सकती हैं जो सिंपल और सोबर लगेगा.  

अक्षरा सिंह का लुक करें कॉपी 

कुंवारी लड़कियों को अगर छठ पर साड़ी पहनने का मन है तो इसके लिए अक्षरा सिंह का ये लुक बढ़िया है. उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. मांग टीका और इयररिंग्स पहने सिंपल लुक को स्टनिंग बना दिया है.

यह भी पढ़ें: Chhat Puja 2025: कल से 4 दिन का महापर्व छठ का शुभारंभ, जानिए 36 घंटे निर्जला व्रत से नहाय-खाय और संध्या अर्घ्य की तिथि

Chhath Puja 2025 Chhath Puja 2025 date chhath puja traditional look chhath puja fashion tips bhojpuri actress style chhath puja outfit ideas chhath puja look ideas bhojpuri actress traditional look chhath puja saree style
Advertisment