Chemotherapy side effects: कैंसर जैसी जानलेवा और खतरनाक बीमारी का इलाज भी बेहद जोखिम भरा होता है. कैंसर पेशेंट्स को इलाज के दौरान कीमोथेरेपी से गुजरना पड़ता है. यूं तो ये प्रक्रिया कैंसर सेल्स को शरीर से पूरी तरह खत्म करने के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं. इससे मरीज के शरीर में कुछ नुकसान देखने को मिलते हैं. इनमें से एक है कीमो कर्ल्स (Chemo Curls). क्या होते हैं कीमो कर्ल? कीमो कर्ल को कैसे पहचानें? और कीमो कर्ल को सही करने का तरीका क्या है ?आइए जानते हैं इसके बारे में.
क्या होते हैं कीमो कर्ल्स ?
कैंसर का इलाज करने के दौरान कीमोथेरेपी की जाती है. कीमोथेरेपी की वजह से कैंसर पेशेंट्स के बाल झड़ने लगते हैं. वहीं कई मरीजों में कीमो कर्ल्स की दिक्कत होने लगती है. इसमें मरीज के बाल अलग रंग के और घुघराले होना शुरू हो जाते हैं. उनके नए बाल भी घुंघराले उगने लगते हैं. ये समस्या यूं तो अस्थाई होती है. लेकिन कई बार इसे सही होने में सालभर से ज्यादा समय भी लग जाता है.
कीमो कर्ल्स को कैसे सही करें?
कीमोथेरेपी की वजह से कीमो कर्ल्स की दिक्कत होती है. ऐसे में इसे पूरी तरह से रोकना संभव नहीं है. कुछ टिप्स की सहायता से इसे थोड़ा कम या बालों को फिर से हेल्दी बनाने की कोशिश की जा सकती है. इसके लिए आप अपने हेयर प्रोडक्ट्स पर ध्यान देना शुरू करें. ताकि सूखेपन और घुंघरालेपन को कम किया जा सके. अपने लिए हल्के, सल्फेट-मुक्त शैंपू खरीदें. साथ ही मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें. अगर आपको कीमो कर्ल्स की दिक्कत है तो बालों को ब्लो ड्रायर और स्ट्रेटनर न करें. कीमो कर्ल्स को सही करने के लिए आप रोजना स्कैल्प मसाज करें. यह एक हेल्दी तरीका है. बालों को सही रखने के लिए डॉक्टर की सलाह पर डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, बायोटिन शामिल करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: क्या छोटे बच्चों को भी कैंसर हो सकता है? डॉक्टर से जानिए 8 जानलेवा Cancer के नाम और पहचान करने का तरीका