नवरात्रि की अष्टमी पर ट्राई करें ये पोशाक, मिलेगा सबसे अलग लुक

Fashion Tips In Hindi: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरु हो चुके हैं. अगर आप भी अष्टमी पर हटके नजर आना चाहते हैं, तो आप ये राजस्थानी पोशाक कैरी कर सकती हैं. जिससे की आपका लुक निखर कर आएगा.

Fashion Tips In Hindi: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरु हो चुके हैं. अगर आप भी अष्टमी पर हटके नजर आना चाहते हैं, तो आप ये राजस्थानी पोशाक कैरी कर सकती हैं. जिससे की आपका लुक निखर कर आएगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
राजपूती पोशाक

राजपूती पोशाक Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: नवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इन नौ दिन महिलाएं मां दुर्गा की पूजा-पाठ करती हैं और उनकी आराधना के लिए मंदिर जाती हैं. वहीं कई महिलाएं नौ दिनों के उपवास भी करती हैं. कई लोगों के यहां अष्टमी तो कुछ के घरों में नवमी मनाई जाती है. ऐसे में लोग अपने घर में यज्ञ, कीर्तन और जागरण करवाते हैं. ऐसे में अगर आप भी सबसे अलग लुक चाहती हैं, तो आप ये राजस्थानी पोशाक कैरी कर सकती हैं.  इन दिनों फैशन ट्रेंड में राजस्थानी पोशाक काफी चलन में है. महिलाएं इन्हें बड़े चाव से पहनती है. 

Advertisment

डबल कलर राजपूती पोशाक

आप नवरात्रि के आखिरी दिन खूबसूरत डबल कलर प्रिमियम क्वालिटी राजपूती पोशाक कैरी कर सकती हैं. इससे आपको रॉयल लुक मिलेगा. इस पोशाक को पहनकर आप राजघराने की दिखेंगी. यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगी. 

सिक्के वर्क पोशाक

आप नवरात्रि पर सिक्के वर्क की राजपूती पोशाक पहन सकती हैं. इसे पहनकर आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा. यह पोशाक भी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगा. इसके साथ आप सिल्वर एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं.

वेडिंग लप्पा बॉर्डर वर्क पोशाक 

आप ये  वेडिंग संगीत लप्पा बॉर्डर वर्क राजपूती पोशाक भी कैरी कर सकती हैं. यह पचरंगी चुनरी फुल घेर में होती है. इस ड्रेस को आप घर में भी कैरी कर सकती हैं. यह बहुत ही खूबसूरत लुक देता है. 

फुल घेर पोशाक

आप फुल घेर  ब्राइट कलर वेडिंग संगीत प्रीमियम क्वालिटी राजपूती पोशाक कैरी कर सकती हैं. यह आपको काफी रॉयल लुक देगी. इसे पहनकर आप महारानी लगेंगी. आप इस पोशाक के साथ मैचिंग ज्वैलरी और हेयर स्टाइल से अपने लुक को पूरा कर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- Odisha Day 2025 पर जानें यहां की हैंडलूम साड़ियों के बारे में, ये ट्रेडिशनल लुक में जोड़ती हैं ग्रेस और क्लास

ये भी पढ़ें- ईद पर दिखा करीना कपूर का नो मेकअप लुक, इतनी है उनके सिंपल सूट की कीमत

chaitra navratri 2025 asthami rajputani poshak dress chaitra navratri chaitra navratri 2025 fashion tips in hindi latest Fashion News in hindi for ladies latest Fashion News in hindi fashion news in hindi Fashion tips
Advertisment