/newsnation/media/media_files/2024/11/16/21Jq8FXR7fsqvCGbBwcx.jpeg)
Stylish Dupatta
/newsnation/media/media_files/2024/11/16/0zoBKjxdtgg9l23S5sXQ.jpeg)
मिरर वर्क दुपट्टा
ये किसी भी प्लेन सलवार-सूट को महंगा दिखा सकता है. देखने में मिरर वर्क काफी खूबसूरत नजर आता है. इस तरह के मल्टी-शेड वाले दुपट्टे आपको मार्केट में 300 से 500 रुपये तक में मिल जाएंगे.
/newsnation/media/media_files/2024/11/16/DApkrdRzA3lYsHUJAK8Z.jpeg)
नेट वर्क दुपट्टा
नेट वर्क दुपट्टा को आप किसी भी सिंपल प्लेन सूट के साथ कैरी कर सकते हैं. वहीं देखने में इस तरह के दुपट्टे काफी फैंसी लुक देने का काम करते हैं. इसमें व्हाइट कलर में काफी कढ़ाई वर्क भी देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप खुद से डाई करवा सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/16/brrSVJwu3rf1jBN5vYm4.jpeg)
मल्टी कलर दुपट्टा
मल्टी कलर दुपट्टे में आपको हल्के से लेकर लाइट वेट में कई तरह की दुपट्टे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे. आप चाहें तो हैवी लुक के लिए दुपट्टे के किनारों पर चौड़े पट्टी वाली गोटा-पट्टी लेस को लगवा सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/16/NYvCQJ1CZo7JsutEQMPT.jpeg)
पाकिस्तानी स्टाइल दुपट्टा
सिंपल स्ट्रैट सूट या घेरेदार सूट के साथ आप पाकिस्तानी स्टाइल दुपट्टा कैरी कर सकते हैं. इस तरह के दुपट्टे वजन में भी काफी भारी होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पूरे दुपट्टे में हाथों से बारीक कढ़ाई वर्क किया जाता है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/16/hk4viOWombRXd2sQONxP.jpeg)
पंजाबी स्टाइल दुपट्टा
पंजाबी सूट तो हमेशा ट्रेंड में रहते हैं ऐसे ही पंजाबी स्टाइल दुपट्टा भी खूब पसंद किए जाते हैं. ये काफी कलरफुल होते हैं, लेकिन कैरी करने में इनका वजन ज्यादा होता है. इसमें आपको हाथों से की हुई कढ़ाई काफी पसंद किया जाता है