Hair Wash Risks: क्या सच में सैलून हेयर वॉश कराने से हो सकता है स्ट्रोक का खतरा? सचाई जान नहीं करेंगे यकीन

hair wash stroke: आजकल एक नया ट्रेंड चल गया है कि लोग सैलून में हेयर वॉश करवाने जाते हैं. इससे उनको काफी आराम मिलता है. हालांकि, इससे स्ट्रोक का भी खतरा बना रहता है. चलिए बताते हैं कैसे.

hair wash stroke: आजकल एक नया ट्रेंड चल गया है कि लोग सैलून में हेयर वॉश करवाने जाते हैं. इससे उनको काफी आराम मिलता है. हालांकि, इससे स्ट्रोक का भी खतरा बना रहता है. चलिए बताते हैं कैसे.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Hair Wash Risks

Hair Wash Risks

Hair Wash Risks: अक्सर लोग खुद को रिलेक्स फिवल करने के लिए या खुद को संवारने के लिए  सलून या व्यूटी पार्लर जाते हैं. कोई मेकअप करने के लिए जाता है तो कोई हेयर वॉश कराने के लिए. हेयर वॉश जैसी सामान्य सर्विस हमें तरोताजा महसूस कराती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलून में हेयर वॉश करवाने की यह कॉमन हेयर केयर गंभीर और कभी-कभी स्वास्थ्य समस्या का कारण बन सकती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या सच में सैलून में हेयर वॉश करवाने से स्ट्रोक खतरा आता है या फिर यह एक अफवाह है. 

Advertisment

क्या सच में हेयर वॉश कराने से होती है दिक्कत?

हम जिस स्वास्थ्य समस्या की बात कर रहे हैं उसे व्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है. ये एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें गर्दन को ज्यादा पीछे की ओर झुकाए  रखने से सर्वाइकल आर्टरीज पर दबाव पड़ सकता है. इसके चलते ब्लड फ्लो रुक जाता है जिसके बाद इस तरह की दिक्कत होने का खतरा बन जाता है. 

एक लंबे समय तक चलने वाले हेयर ट्रीटमेंट जैसे- हेयर कलर या स्पा के दौरान गर्दन लगातार इसी अनकम्फर्टेबल पोजीशन में रहती है. समय बीतने के साथ दबाव बढ़ता जाता है. 2016 में हुए एक स्टडी के मुताबिक 11 सालों के दौरान ऐसे 10 मामले दर्ज हुए जिनमें हेयर वॉश से जुड़े स्ट्रोक के लक्षण सामने आते हैं. यानी कि इसके मामले बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. 

सावधानियां और बचाव के उपाय 

इस गंभीर जोखिम से बचा जा सकते हैं. ऐसे में अगर आप अगली बार सलून जाएं तो इन बातों का ध्यान रखें. जैसे कि हेयर वॉश करते समय कुर्सी पर सिर को ज्यादा देर तक पीछे न झुकाएं. अगर असुविधा लगे तो तुरंत हेयर ड्रेसर को बताएं. 

अगर आपको पहले से कोई दिक्कत है जैसे कि हाई बीपी और डायबिटीज तो खास तौर पर ध्यान रखें. एक्सपर्ट मानते हैं कि सैलून में हेयर  वॉश आमतौर पर सुरक्षित है और लाखों लोग बिना किसी दिक्कत के यह करवाते हैं. इस तरह की दिक्कत बहुत कम देखने को मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025 Surprise Ideas: इस भाई दूज पर बहनों को देना चाहते हैं गिफ्ट, तो इन खास तोहफे से उन्हें दें सरप्राइज

health tips symptoms of beauty parlour stroke risks of hyperextended neck during hair wash preventing stroke at beauty salon vertebral artery injury salon hair wash safety hair wash stroke risk Beauty Parlour Stroke Syndrome
Advertisment