क्या भूत किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध बना सकता है ? जानिए इसके पीछे की सच्चाई

भूत-प्रेत के बारे में तो हर कोई जानता है. वहीं काफी लोग भूत-प्रेत से डरते भी है. वहीं कुछ लोग भूतों को देखने का दावा भी करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भूत किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध बना सकता है कि नहीं.

भूत-प्रेत के बारे में तो हर कोई जानता है. वहीं काफी लोग भूत-प्रेत से डरते भी है. वहीं कुछ लोग भूतों को देखने का दावा भी करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भूत किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध बना सकता है कि नहीं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
भूत के साथ शारीरिक संबंध

भूत के साथ शारीरिक संबंध Photograph: (Social Media)

विज्ञान भले ही भूत प्रेतों में विश्वास ना रखता हो, लेकिन लोग आज भी भूत-प्रेत में विश्वास रखते हैं. भूत-प्रेत के बारे में तो हर कोई जानता है. वहीं काफी लोग भूत-प्रेत से डरते भी हैं. वहीं कुछ लोग भूतों को देखने का दावा भी करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भूत किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध बना सकता है या नहीं. आइए आपको इसके पीछे की सच्चाई बताते हैं. 

Advertisment

20 से ज्यादा भूतों के साथ बनाया संबंध

हाल ही में इंग्लैंड में रहने वाली 30 साल की एमेथिस्ट रेल्म ने पूरी दुनिया को उस वक्त चौंका दिया था. जब उसने बताया था कि वो 20 से ज्यादा भूतों के साथ सेक्स कर चुकी है. अब ये लड़की शादी करने जा रही है. ऐसे में लोगों की जानने में दिलचस्पी है कि आखिर कौन है वो शख्स जो शादी करने की हिम्मत जुटाई है. बता दें कि एमेथिस्ट ने पिछले साल एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह 20 साल से ज्यादा भूतों के साथ संबंध बना चुकी है. एमेथिस्ट ने बताया कि जिस भूत से वो शादी करने जा रही हैं वो उसे कहां मिली.

भूत को किया प्रपोज

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एमेथिस्ट ने बताया कि जब वह ऑस्ट्रेलिया गई थी तो उसे वहां एक आत्मा के होने का एहसास हुआ था. एक आवाज… जो सिर्फ उसे ही सुनाई दे रही थी. भूत से दोस्ती हुई और एक दिन उसने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इसके साथ ही उसने बताया कि भूत के बच्चे को जन्म भी देना चाहती है.

भूत के साथ बनाया परिवार

एमेथिस्ट का कहना है कि भूत की आवाज बेहद खूबसूरत और गहरी है. उसकी आवाज सुनकर वह इतनी प्रभावित हुई कि शादी का प्रपोजल स्वीकार कर लिया. अब वह परिवार बनाना चाहती हैं और इसके लिए शादी की तैयारियां भी पूरी कर ली है लेकिन इस मामले में एक ट्विस्ट है. जिसके बारे में खुद एमेथिस्ट ने बताया. एमेथिस्ट को यह नहीं पता कि जिससे वह शादी करने जा रही है वह पुरुष है या महिला.



 

 

 

 

lifestyle News In Hindi ghost belief in ghosts ghost facts Amethyst physical relation with ghost sex with ghost
      
Advertisment