कोबरा को सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. इसे देखकर अच्छे- अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं. वहीं हाल ही में एक साल के बच्चे ने जहरीले कोबरा को दांत से काट दिया है. जिसके बाद सांप की मौके पर मौत हो गई और बच्चा कुछ घंटे बाद बेहोश हो गया. हालांकि बच्चे को स्थानीय अस्पताल एडमिट करवाया गया. जिसके बाद बच्चा फिलहाल स्वस्थ है. लेकिन क्या वाकई इंसान के काटने से कोबरा की मौत हो सकती है. आइए आपको बताते है.
खा लिया था सांप का कुछ हिस्सा
डॉक्टर के मुताबिक, जब कोई मनुष्य कोबरा को काटता है तो मुंह के जरिए ये जहर हमारे पाचन तंत्र तक पहुंचता है. वहीं मनुष्य का शरीर उस जहर को निष्क्रिय कर देता है और जहर बाहर निकल जाता है. वहीं जब बच्चा अस्पताल गया तो उसके चेहरे पर सूजन थी. घरवालों के मुताबिक, बच्चे ने सांप का कुछ हिस्सा खा भी लिया था. वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक, कोबरा जब मनुष्य को काटता है तो उसका ज़हर हमारे ख़ून में चला जाता है. ख़ून में ज़हर जाने से न्यूरोटॉक्सिसिटी होती है जिससे हमारा नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है और मृत्यु की आशंका बनती है.
पाचन तंत्र तक जहर पहुंचना
वहीं जब कोई मनुष्य कोबरा को काटता है तो मुंह के जरिए ये जहर हमारे पाचन तंत्र तक पहुंचता है. मनुष्य का शरीर उस जहर को निष्क्रिय कर देता है और जहर बाहर निकल जाता है. यानी जहर दोनों में काम करता है. लेकिन एक केस में जहर का असर नर्वस सिस्टम पर होता है जबकि दूसरे केस में मनुष्य का शरीर जहर को निष्क्रिय कर देता है. हालांकि मनुष्य जब सांप को काटता है तो उसका बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है.
बच्चे के काटने से हो सकती हैं सांप की मौत
वहीं यह सच है कि एक कोबरा सांप, एक बच्चे के काटने से मर सकता है, लेकिन यह एक असामान्य घटना है. ज्यादातर मामलों में, कोबरा जैसे जहरीले सांपों के काटने से इंसान या अन्य जानवरों को नुकसान होता है, क्योंकि उनके जहर में न्यूरोटॉक्सिन होते हैं जो तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में, सांप काटने के बाद जहर नहीं छोड़ते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि सांप का डरना या घायल होना, या फिर सांप का पूरी तरह से जहर छोड़ने में असमर्थ होना.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.