स्टाइलिश विंटर कैजुअल लुक के लिए Black Hoodies साबित हो सकती हैं परफेक्ट ऑउटफिट

Black Hoodies For Men: ब्लैक हुडी आपको गर्मी देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी दे सकती है. इनको जींस से लेकर पजामा और पेंट पर आराम से कैरी किया जा सकता है.

Black Hoodies For Men: ब्लैक हुडी आपको गर्मी देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी दे सकती है. इनको जींस से लेकर पजामा और पेंट पर आराम से कैरी किया जा सकता है.

author-image
Jyoti Singh
New Update
Black Hoodies For Men

Black Hoodies For Men Photograph: (pinterest)

Black Hoodies For Men: काला एक ऐसा रंग है, जो लगभग सभी का पसंदीदा होता है. ब्लैक को गर्म रंग भी माना जाता है, इसीलिए सर्दियों में आपको बाज़ार में आसानी से बहुत सारे काले कपड़े मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी एक वर्सेटाइल हुडी ढूंढ रहे हैं, तो ब्लैक हुडी अच्छा विकल्प हो सकती है. ब्लैक हुडी आपको गर्मी देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी दे सकती है. आप इसे पैंट और पजामे से लेकर जींस तक किसी भी बॉटम के साथ पहन सकते हैं. आइए नीचे अलग-अलग तरह की हुडीज और उन्हें स्टाइल करने के तरीकों के बारे में जानते हैं. 

Advertisment

कितने तरह की होती हैं हुडी? 

पुलओवर: यह क्लासिक हुडी में आती है, जो पहनने में काफी कूल लुक देती है, इसको जींस से लेकर पजामा और पेंट पर आराम से कैरी किया जा सकता है. 
जिप-अप: इस हुडी में नीचे से लेकर ऊपर तक चेन होती है, जिसको बंद करके और खोल कर दोनों तरह से स्टाइल किया जा सकता है. 
स्लिम-फिट: इस तरह की हुडी बॉडी फिट में आती है, जिनको फीटिंग के कपड़े अच्छे से लगते हैं वो लोग इन हुडी को स्टाइल कर सकते हैं. इन हुडी में जिप और बिना जिप वाली हुडी पाई जाती है. 
ओवरसाइज: इस तरह की हुडी लड़के और लड़कियां दोनों ही पहनना पसंद करते हैं. ये काफी आरामदायक होती है, जिसकी वजह से इसको आसानी से कई घंटे पहना जा सकता है.

ऐसे में नीचे आपको अलग-अलग तरह की हुडी के विकल्प हैं, जिनके बारे में आप पढ़ सकते हैं.  

1. Men Black Solid Hooded Sweatshirt

Black Hoodies For Men (1)

पुरुषों के पास सर्दी के कपड़ों में हूडी का विकल्प काफी देखा जाता है. ऐसे में ब्लैक रंग इसे क्लासिक, स्टाइलिश और हर मौके के लिए परफेक्ट भी बनने का काम करता है. ब्लैक हूडी को मेंस पार्टी से लेकर कॉलेज, घूमने जाने तक के समय में पहन सकते हैं. इनकी खास बता यह है कि इनको किसी भी रंग की जींस, ट्राउजर या जॉगर्स के साथ आसानी से मैच करके पहना जा सकता है. इस Hoodie For Men में कई साइज भी आराम से मिल जाते हैं.

2. Colourblocked Hooded Fleece Relaxed Sweatshirt

Black Hoodies For Men (2)

ब्लैक हूडी में कई तरह के फैब्रिक आराम से मिल जाते हैं, जिसमें से आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं, जो स्किन पर किसी तरह की दिक्क्त न देता हो. इसके साथ ही सर्दियों में ब्लैक हूडी शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ कूल और स्मार्ट लुक देने का काम कर सकती हैं. इन Black Hoodie में आपको फिट और ओवरसाइज दोनों तरह में मिल जाते हैं, जिनको आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं. 

3. The Life Co. Hooded Relaxed Fit Sweatshirt

Black Hoodies For Men (3)

चेन वाली हूडी से हल्की ठंड या शाम के समय कैज़ुअल आउटफिट के तौर पर पहना जा सकता है. ये कॉलेज से लेकर ऑफिस या रोजाना पहनने के लिए भी पसंद की जाती है. Men's Hoodies Zip Up स्टाइल वाली के साथ ब्लू जींस काफी आकर्षक लुक दे सकती हैं. इसके साथ ही यह पहनने में भी बहुत आसान ऑउटफिट में शामिल आती है, जिसकी वजह से इनको आप कहीं भी पहन कर जा सकते हैं. 

4. Men Oversized Printed Hooded Sweatshirt

Black Hoodies For Men (4)

प्रिंटेड हूडी की खास बता यह है कि यह पहनने पर आपको काफी कूल लुक देने का काम कर सकती है. इसके साथ ही यह ब्लैक Men's Hoodies आमतौर पर कॉटन, फ्लीस या पॉलिएस्टर फैब्रिक में आती है, जो पहनने में आरामदायक और टिकाऊ होते हैं. इनको लड़के और लड़कियां दोनों पहन सकते हैं.

5. Loose Fit Zip-Through Hoodie

Black Hoodies For Men (5)

ब्लैक हुडीज ज़्यादा डिमांड होने की वजह से कई ब्रांड्स में आसानी से मिल जाती हैं, इसीलिए कई ब्रांड्स आकर्षक डिजाइन में ब्लैक हुडीज बनाते हैं. इसमें फ्रंट पॉकेट और हुड होने की वजह से यह और भी प्रैक्टिकल बन जाती है. आरामदायक होने की वजह से इनको पूरा दिन भी पहना जा सकता हैं. ठंडी हवा से बचाव के लिए इन Men Hoodie का हुड काफी मददगार होता है.

FAQs: Black Hoodies For Men से जुड़े सवाल जवाब! 

Q. किस उम्र तक के लोग हूडी पहन सकते हैं? ट्रेंड में रहती है 
A. हूडी हर उम्र के पुरुषों पर अच्छी भी लगती है और यह ट्रेंड में भी रहती है. इनको आप जींस से लेकर पैंट तक पर पहना जा सकता है.

Q. फैशन और कम्फर्ट हो सकती है ब्लैक हूडी? 
A. हां, अगर आप एक ऐसा कपड़ा चाहते हैं, जो फैशन और कम्फर्ट दोनों दे, तो Men’s Black Hoodie आप चुन सकते हैं.

Q. क्या ब्लैक हूडी मेंस ही पहन सकते हैं? 
A. नहीं, कुछ वीमेन मेंस हूडी भी पहनना पसंद करती हैं, जिससे वह कूल और यूनिक लुक ले पाती हैं. इनमें काफी सारे साइज पाएं जाते हैं, जिसकी वजह से इनको कोई भी अपने साइज के हिसाब से चुन सकता है. 

Men's Hoodies
Advertisment