Betel Leaves: सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत का खजाना है पान का पत्ता, कई रोगों में है फायदेमंद

Betel Leaves: पान खाने में स्वादिष्ट तो लगता ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कई शारीरिक समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में.

Betel Leaves: पान खाने में स्वादिष्ट तो लगता ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कई शारीरिक समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Betel Leaves

Betel Leaves

Betel Leaves: मीठा खाने का मन करता है तो लोग हेल्दीऑप्शन के तौर पर पान का चुनाव करते हैं. पान के पत्ते का इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है. पान खाने में तो स्वाद से भरपूर होता ही है, लेकिन पान के पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं, जो कई शारीरिक समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं.ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं पान के पत्ते से कौन-कौन सी समस्याएं दूर होती है.

Advertisment

पान के पत्ते से होती दूर होती हैं ये समस्याएं (Betel Leaves Benefits)

पान के पत्ते की तासीर ठंडी होती है और यह एसिडिटी या ब्लोटिंग, डाइजेशन, दातों की समस्या और मुंह से आने वाली दुर्गंध में राहत देता है. पान के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, सूजन-रोधी, दर्द निवारक और रोगाणुरोधी गुण के साथ विटामिन सी, राइबोफ्लेविन और कैरोटीन होते हैं. ये पेट से जुड़े रोगों से लेकर त्वचा को निखारने में भी मदद करते हैं.

दांतों पर लगा पीलापन भी होता है काम

अगर दांतों में दर्द की समस्या, खून आना और पायरिया जैसी समस्या है, तो पान का पत्ता बहुत लाभकारी है. पान के पत्तों में विटामिन सी होता है और अपनी एक खूशबू भी होती है. अगर सुबह खाली पेट पान के पत्ते को चबाकर खाया जाए तो मसूड़े मजबूत होते हैं और दांतों पर लगा पीलापन भी कम होता है. पान के पत्ते की अपनी खूशबू होती है, जो मुंह से निकलने वाली दुर्गंध को कम करती है.

पाचन तंत्र मजबूत रहता है

अगर पेट में भारीपन और पाचन की समस्या रहती है, तो पान का पत्ता लाभकारी होता है. पान के पत्ते के सेवन से पाचन तंत्र मजबूत रहता है और पेट ठंडा भी रहता है और एसिडिटी की दिक्कत भी कम होती है. पान के पत्ते का इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि इसे लगाकर भी इसका लाभ पाया जा सकता है. अगर सर्दी-जुकाम की परेशानी हो रही है और छाती में कफ जमा है, तो पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कफ से दिलाता है राहत 

पान के पत्ते को घी में सेक कर रात के समय छाती पर लगाने से सर्दी से आराम मिलता है. ये आयुर्वेदिक उपाय बच्चों के लिए किया जा सकता है. पान का पत्ता मानसिक तनाव को भी कम करने में मदद करता है. पान के पत्ते चबाने से तंत्रिका तंत्र को आराम मिलता है, मूड अच्छा होता है, और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है.

दिल के रोगों के लिए फायदेमंद 

पान का पत्ता हृदय रोगों के जोखिम को भी कम करता है, क्योंकि ये हाई बीपी, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है, जिससे दिल से जुड़े रोग कम होते हैं.

यह भी पढ़ें: High Blood Pressure: सावधान! लगातार हाई बीपी की समस्या हो सकती है जानलेवा, जानिए कैसे करें बचाव?

Lifestyle News lifestyle News In Hindi betel leaves benefits for health betel leaves benefits disadvantages of betel leaves advantages of betel leaves
Advertisment