Pregnancy Care: प्रेग्नेंसी में महिला कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजरती हैं. इस दौरान महिला के शरीर में एक साथ कई चेंजेस होते हैं. यूं तो मां बनना दुनिया का सबसे सुखद अनुभव है. लेकिन इसे पाने के लिए उन्हें 9 महीने बहुत परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि महिलाएं गर्भवती होने या डिलीवरी का समय नजदीक आने पर मायके चली जाती हैं. बहुत सारे घरों में पति और ससुराल वाले इसकी इजाजत दे देते हैं लेकिन कई जगह इसका विरोध किया जाता है. ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि आखिर महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान माता-पिता के पास क्यों जाती हैं और वहां उन्हें कैसे पैरेंटल केयर मिलता है?
मायके में मिलती पैरेंटल केयर
डिलीवरी से पहले और बाद में महिला को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. ऐसे में उन्हें मायके में पैरेंटल केयर मिलती है. मायके में महिलाओं पर काम का कोई दबाव नहीं होता है. बल्कि उनके खाने-पीने से लेकर आराम का वहां पूरा ध्यान रखा जाता है. ऐसा करने से मां और होने वाले शिशु का स्वास्थ्य ठीक रहता है.
मूड स्विंग्स होने पर मिलता सबका प्यार
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की बॉडी में कई चेंजेस आते हैं. प्रेग्नेंसी में महिलाओं का मूड बहुत स्विंग्स होता है. ऐसे में उन्हें मानसिक सपोर्ट की जरूरत होती है. मायके में उन्हें सबका भरपूर प्यार मिलता है. अपने माता-पिता से बात करके गर्भवती महिला को अच्छा महसूस होता है.
स्ट्रेस फ्री रहता है माइंड
मायके में महिलाओं को किसी भी तरह का स्ट्रेस नहीं होता है. इसलिए उनका माइंड वहां स्ट्रेस फ्री रहता है. प्रेग्नेंसी में मॉर्निंग सिकनेस होने की वजह से कई महिलाओं को बहुत दिक्कत होती है. उनका शरीर कमजोर और सुस्त हो जाता है. ऐसे में मायके में उन्हें पूरा सपोर्ट मिलता है. इसलिए अगर आपकी बीबी भी गर्भवती है और मायके जाने की बात कह रही है तो उसे वहां जाने दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला को नींद ना आए तो क्या करें? डॉक्टर से जानें Pregnancy में कितने घंटे आराम करना जरूरी